Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid- Kriti: कृति सेनन के साथ डांस करने पर शाहिद कपूर हुए नर्वस, जानें वजह

Shahid- Kriti: कृति सेनन के साथ डांस करने पर शाहिद कपूर हुए नर्वस, जानें वजह

नई दिल्ली: कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं इससे पहले जहां फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी तो वहीं इसके(Shahid- Kriti) गानों […]

Advertisement
Shahid- Kriti: कृति सेनन के साथ डांस करने पर शाहिद कपूर हुए नर्वस, जानें वजह
  • February 4, 2024 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं इससे पहले जहां फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी तो वहीं इसके(Shahid- Kriti) गानों और दोनों स्टार्स के डांस ने फैंस को खूब आकर्षित किया है।

इस फिल्म के अब तक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। जिनमें से फिल्म के टाइटल ट्रैक में शाहिद कपूर ने डांस मूव्स से लोगों को कायल कर लिया है। दरअसल, हाल ही में शाहिद ने खुलासा किया है कि लंबे समय बाद डांस करने के कारण वे काफी घबरा रहे थे और वहीं कृति उनसे बेहतर(Shahid- Kriti) परफॉर्म कर रही थीं।

क्यों नर्वस थे शाहिद कपूर

आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मैं 8 साल बाद डांस कर रहा था, वहीं कृति को हर साल कम से कम दो बार फिल्मों में डांस करने का मौका मिलता है, इसलिए मैं काफी नर्वस था फिर जब हम डांस कर रहे थे, तो कृति मुझसे कहती थी कि वो नर्वस है पर मैं क्या बताऊ, मुझे खुद इशूज थे, जो की काफी लंबे ब्रेक के बाद डांस करने की वजह से हो रहे थे।

कृति मुझसे बेहतर थी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म का म्यूजिक मजेदार है और मैंने इसको वाकई में खूब एंजॉय किया है। मैं कुछ दिनों पहले ही कृति को बता रहा था कि तीसरे गाने में वह मुझसे काफी बेहतर थी। वहीं शाहिद आगे बोला कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है और उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे स्टेज पर जाकर डांस करने लगते हैं। इस दौरान शाहिद ने ये भी कहा कि कृति सेनन को भी डांस करना पसंद है और वे इससे खुश हैं।

Advertisement