नई दिल्ली: कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं अब रिलीज से पहले फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से यूए सर्टिफिकेशन मिला है। बता दें कि सीबीएफसी […]
नई दिल्ली: कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। वहीं अब रिलीज से पहले फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से यूए सर्टिफिकेशन मिला है। बता दें कि सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने(Shahid- Kriti) का भी सुझाव दिया है।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कुछ इंटीमेट सीन्स को काटने का सुझाव दिया है। इस दौरान बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार फिल्म से 25 पर्सेंट तक इंटीमेट सीन्स हटाने के लिए कहा है। जानकारी दे दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में पहले करीब 36 सेकेंड का इंटीमेट सीन था जिसे घटाकर (Shahid- Kriti)अब 27 सेकेंड कर दिया गया है।
इस फिल्म के दूसरे पार्ट में ‘दारू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है, इसको ड्रिंक’ शब्द से बदलने का सुझाव दिया गया है। इतना ही नहीं, सीबीएफसी ने मेकर्स को हिंदी में एंटी स्मोकिंग मेसेज को बड़े फॉन्ट में लिखने के लिए भी कहा है। वहीं इन सारे बदलावों के बाद बोर्ड ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को यूए सर्टिफिकेशन दिया है।
सीबीएफसी के तमाम बदलावों के बाद अब फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड हो गया है। बता दें कि अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में दोनों स्टार्स की दमदार केमिस्ट्री नजर आई है।
ये भी पढ़ें: