नई दिल्ली, Sanah Kapoor Marriage बॉलीवुड के कबीर सिंह शहीद कपूर की बहन सना ने भी अब अपना जीवन साथी चुन लिया है. उन्होंने मयंक पाहवा से महाबलेश्वर में शादी कर ली. जहां शादी की कुछ तस्वीरें अब सामने आ रही हैं.
सना और मयंक की शादी महाबलेश्वर में एक इंटिमेट सेरेमनी के द्वारा हुई. इस शादी में सिर्फ मयंक और सना के करीबी लोगों ने ही शिरकत की थी. इस शादी में सना की मौसी और रत्न पाठक शाह और उनके पति नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हुए.
सना कपूर की शादी इस समय काफी सुर्खियों में है. पर क्या आप जानते हैं की मयंक पाहवा किस नामी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दरअसल मयंक बॉलीवुड के नामी अभिनेता और अभिनेत्री सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे हैं. मनोज पाहवा को सलमान खान स्टारर फिल्म जैसे वॉन्टेड, रेडी और अक्षय की सिंह इज किंग में भी देखा जा चूका है. इसके अलावा सीमा पाहवा गंगूबाई काठियावाड़ी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई दो जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
लम्बे समय से टेलीविज़न और बॉलीवुड में काम कर रहे मनोज और सीमा के दो बच्चे हैं. जहां उनकी बेटी का नाम मानुकृति पाहवा है. अब शादी के बाद शहीद कपूर की प्यारी बेहेन पाहवा परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. वहीं सना कपूर एक्टर और डायरेक्टर पंकज कपूर की बेटी हैं. कमाल की बात तो ये है की अपने एक्टिंग करियर में पंकज और मनोज कई बार स्क्रीन साझा कर चुके हैं. दोनों में लम्बे समय से गहरी दोस्ती भी है. अब ये दोस्ती रिश्तेदारी में बदल चुकी है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…