Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का एड शूट देख सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, कहा- एक्टिंग के लिए नहीं बनीं आप

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का एड शूट देख सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, कहा- एक्टिंग के लिए नहीं बनीं आप

मीरा राजपूर ने एक ब्यूटू प्रोड्क्टस के जरिए डेब्यू किया है. मीरा ऐड के जरिए अपने मां बनने का अनुभव शेयर करती नजर आ रही हैं. मीरा के इस ऐड को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल करना शुरु कर दिया. यूजर्स मीरा को एक्टिंग ना करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें केमिकल वाले एड को लेकर ट्रॉल करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
meera-kapoor
  • August 8, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मीरा राजपूर और शाहिद कपूर ने साल 2015 में शादी की थी. शादी के बाद से ही खबरें सामने आने लगी थी कि मीरा जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ बाद में मीरा अपनी फैमली और बेटी की परवरिश में लग गईं. लेकिन हाल ही में मीरा ने ऐड के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया है. मीरा का ये ऐड एक कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के लिए है जिसमें मीरा मां बनने का अनुभव शेयर करती नजर आ रही हैं.

ऐड में मीरा राजपूत बताती हैं कि इस क्रीम की वजह से उनकी स्किन निखर गई. लेकिन मीरा राजपूत का ऐड कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और लोगों ने मीरा को ट्रॉल करना शुरु कर दिया. बता दें कि, मीरा के ऐड के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. लोगों मीरा को ऐसे प्रॉडक्ट को करने के लिए ट्रॉल कर रहे हैं जिसमें केमिकल है. लोगों उन्हें ट्रॉल करते हुए सलाह दे रहे हैं कि, केमिकल वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रचार बंद करें. वहीं कुछ लोग मीरा को याद दिलाते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने ही कहा था कि वह अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए मड का यूज करती हैं.

वहीं दूसरे यूजर मीरा की एक्टिंग की आलोचला कर रहे हैं और कहे रहे हैं कि एक्टिंग उनके लिए नहीं बनी है और उन्हें ये नहीं करना चाहिए. मीरा के ऐड को लेकर ट्रॉल होने पर अब देखना होगा कि शाहिद कपूर का क्या रिएक्सन आता है. मीरा और शादी बेटी मीशा के माता पिता है. मीरा जल्द दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BmJgg1_no9W/?taken-by=mira.kapoor

मीरा राजपूत शाहिद कपूर से करती हैं बेइंतहा मोहब्बत, प्यार करने वालों को दी सलाह

Photo: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को तोहफे में दिया 55 करोड़ कीमत का घर

Tags

Advertisement