मुंबई. एक टाइम था जब शाहिद कपूर ने बतौर बैकग्राउंड डांसर ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ताल से बॉलीवुड में अपना करियर शुरु किया था. तब से लेकर अब तक शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है. अब खबर हैं कि एक बार फिर शाहिद और ऐश्वर्या राय फिर से साथ में काम कर सकते हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद और ऐश्वर्या फिल्म वो कौन थी की रिमेक में एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. फिल्म में शाहिद मनोज कुमार के रोल में दिखने की उम्मीद है, वहीं ऐश्वर्या अभिनेत्री साधना द्वारा निभाई गई भूमिका के रोल में दिख सकती है. प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने बताया कि ऐश्वर्या फिल्म में साधना के किरदार के लिए सही दावेदार है.
यह फिल्म मनोज कुमार और साधना दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और विश्व की सबसे सुंदर महिला ऐश्वर्या राय बच्चन की तुलना में कोई और नहीं हो सकता जो अभिनेत्री साधना का किरदार निभा पाएंगी. सूत्र के मुताबिक, 90 के दशक में साधना के बड़े पर्दे पर आते ही उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे जो अब ऐश्वर्या राय के साधना के किरदार निभाने से उनके मनमोहक चेहरे के साथ दर्शकों को अपनी ओर खीचेंगी. ‘फिल्म के मेकर्स ऐश्वर्या को इस भूमिका को निभाते देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. वह इस रोल के लिए पूरी तरह से फिट हैं क्योंकि न केवल उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति और उनकी आखें काफी खूबसूरत हैं , लेकिन वह बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक भी है.’ वो कौन थी 1964 में रिलीज हुई एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. मदन मोहन द्वारा कंपोज किए फिल्म के गाने लग जा गले और नैना बरसे रिमझिम रिमझिम आज भी अमर है. बस इस बार यह गाने रीमेक में बनाए जाएंगे.
बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर श्रद्धा कपूर को पीछे बैठाकर शाहिद कपूर ने चलाई स्कूटी
फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के रोल का हुआ खुलासा
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…