Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत और मिशा के साथ यहां मनाएंगे अपना 37वां जन्मदिन

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत और मिशा के साथ यहां मनाएंगे अपना 37वां जन्मदिन

उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रहे शाहिद कपूर आने वाली 25 तारीख को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे. इस बर्थडे को खास बनाने के लिए शाहिद हर बार की तरह अपनी अमृतसर जाएंगे जहां वह होने वाले सत्संग में शामिल होंगे. इस बार उनका साथ देने पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा कपूर भी होगीं. शाहिद और मीरा का परिवार दोनों ही राधा स्वामी को मानते है.

Advertisement
  • February 16, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर रोल को परफेक्ट बनाने वाले शाहिद कपूर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुके है. अपनी चॉकलेटी ब्वॉय इमेज को पीछे छोड़ उड़ता पंजाब और हैदर और हाल ही में आई पद्मावत जैसी फिल्मों में अपने इंटेंस लुक और गजब की एक्टिंग के बदौलत फैंस शाहिद के इस रुप के भी कायल हो गए है. फिलहाल शाहिद श्रद्दा कपूर के साथ उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में वो पहली बार एक वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं. आने वाली 25 तारीख को शाहिद कपूर 37 साल के हो जाएंगे.

इस बर्थडे को और भी स्पेशल बनाने के लिए पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ शाहिद कपूर अमृतसर जिले में नदी किनारे बसे एक खूबसूरत शहर बीस में आयोजित सत्संग में शरीक होंगे. मीरा के माता पिता बेला और विक्रमादित्य राजपूत भी उनके साथ सत्संग में शामिल होंगे. बता दें, शाहिद और मीरा दोनों ही राधा स्वामी के परम भक्त है और इसी के चलते दोनों एक दूसरें से मिले भी थे. शाहिद के करीबी सूत्र ने बताया कि शाहिद और मीरा दोनों ही शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन नहीं मना पाएं है. ऐसे में शाहिद चाहते थें कि हर बार की तरह इस बार भी वो अपना जन्मदिन अमृतसर जाकर सत्संग में बिताए. मीरा राजपूत बेटी मीशा के साथ अपने घर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है औऱ बहुत जल्द शाहिद भी अपनी हिस्से की शूटिंग खत्म कर मीरा और मीशा को दिल्ली में मिलेंगे जिसके बाद पूरा परिवार अमृतसर के लिए रवाना होगा.

https://www.instagram.com/p/BdK14Org13c/?hl=en&taken-by=shahidkapoor

बत्ती गुल मीटर चालू से सामने आया शाहिद कपूर का न्यू लुक, फैंस बोले- cool

शाहिद कपूर के बाद बत्ती गुल मीटर चालू से श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक जारी, खूबसूरत वादियों में आईं नजर

Tags

Advertisement