Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचीं मीशा, भाई की झलक देखने के लिए शाहिद कपूर की गोद में दिखीं एक्साइटेड

मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचीं मीशा, भाई की झलक देखने के लिए शाहिद कपूर की गोद में दिखीं एक्साइटेड

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है. उन्हें बुधवार को हिंदुजा हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. शाहिद की बेटी मीशा तब से घर पर ही थीं. शाहिद मीशा को उसके छोटे भाई से मिलवाने के लिए हॉस्पीटल पहुंचे.

Advertisement
Shahid Kapoor takes Misha to meet her little brother
  • September 7, 2018 12:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है. इसे लेकर शाहिद के घर खुशियों का माहौल है. बॉलीवुड जगत से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. मीरा की डिलीवरी मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में हुई. उन्हें यहां बुधवार को भर्ती कराया गया था. इस दौरान मीरा और शाहिद की बेटी मीशा कपूर घर पर ही थीं. शाहिद कपूर गुरुवार को मीशा को अपनी मां और भाई मिलवाने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मीरा अपने भाई को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आईं.

शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर अभी दो साल की हुई हैं. मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. उन्होंने हाल ही में क्रेच स्कूल में जाना शुरू किया है. मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. अब दोनों के दो बच्चे हैं. शाहिद ने मीरा की डिलीवरी को देखते हुए हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से छुट्टी ली थी. इस दौरान दोनों ने सेल्फी पोस्ट की थी.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे. शाहिद ने अप्रैल में मीशा का एक फोटो शेयर कर मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी. उन्होंने मीशा का फोटो शेयर किया था जिसमें मीशा के साथ गुब्बारे बने थे और दीवार पर लिखा था ‘बिग सिस्टर’. मीरा राजपूत के बेटे को लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लगातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. शाहिद कपूर के फैंस उनके बेटे की पहली झलक देखने को बेकरार हैं. 

शाहिद कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर्स ने कैटरीना कैफ को लिखा लव यू तो पद्मावत के खिलजी का किया विरोध

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के ये 5 Quotes हैं सबूत कि वो बेस्ट कपल के साथ हैं परफेक्ट पेरेन्ट

Tags

Advertisement