बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन की पहली फोटो सामने आ गई है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन की क्यूट फोटो मम्मी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फैंस ने फोटो के सामने आते ही जैन को मम्मी पापा से कम्पेयर करना भी शुरू कर दिया. बता दें 5 सितंबर 2018 को शाहिद कपूर के घर राजकुमार जैन का जन्म हुआ था. बता दें एक फोटो मीरा राजपूत ने शेयर की थी जिसमें मीशा और जैन दोनों नजर आ रहे थे लेकिन उस फोटो जैन की फोटो पूरी नहीं थी.
बता दें मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की 7 जुलाई 2015 को हुई. जिसेक बाद दोनों के घर लक्ष्मी का जन्म हुआ. 2016 में मीशा का जन्म हुआ. मीशा कपूर बेहद क्यूट हैं और उनकी आए दिन फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं. इस बार मीरा राजपूत ने नन्हे बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि हैल्लो वर्ल्ड.
दिवाली के मौके पर भी मीरा राजपूत ने पूरे परिवार की खूब फोटो शेयर की थी. दिवाली के मौके पर मीशा कपूर लंहगे में नजर आईं. मीशा कपूर ने पापा शाहिद कपूर के साथ खूब पोज दिए थे. मीरा राजपूत दोनों बच्चों का बहुत ध्यान रखती हैं और वह बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने से किसी तरह का परहेज नहीं करती हैं. मीरा बच्चों और खुद की हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
Taimur Ali Khan Photos: दिल जीत लेगी तैमूर अली खान की ये क्यूट मस्ती
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…