Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid kapoor Son Zain Kapoor Photo: शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर की पहली फोटो आई सामने, मीरा राजपूत ने दिखाया ऐसे संसार

Shahid kapoor Son Zain Kapoor Photo: शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर की पहली फोटो आई सामने, मीरा राजपूत ने दिखाया ऐसे संसार

Shahid kapoor Son Jain Kapoor Photo: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर की पहली फोटो सामने आ गई है. बता दें पहली फोटो इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे पहले की फोटो में जैन नहीं बल्कि मीशा कपूर दिख रही थीं और जैन झूले में लेटे नजर आ रहे थें. जैन कपूर का हाल में ही जन्म हुआ था. मीरा राजपूत और शाहिद कपूर को जैन से पहले एक बेहद प्यारी बेटी भी हैं जिसका नाम मीशा कपूर है.

Advertisement
Shahid kapoor Son Jain Kapoor Photo
  • November 9, 2018 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन की पहली फोटो सामने आ गई है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन की क्यूट फोटो मम्मी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फैंस ने फोटो के सामने आते ही जैन को मम्मी पापा से कम्पेयर करना भी शुरू कर दिया. बता दें 5 सितंबर 2018 को शाहिद कपूर के घर राजकुमार जैन का जन्म हुआ था. बता दें एक फोटो मीरा राजपूत ने शेयर की थी जिसमें मीशा और जैन दोनों नजर आ रहे थे लेकिन उस फोटो जैन की फोटो पूरी नहीं थी. 

बता दें मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की 7 जुलाई 2015 को हुई. जिसेक बाद दोनों के घर लक्ष्मी का जन्म हुआ. 2016 में मीशा का जन्म हुआ. मीशा कपूर बेहद क्यूट हैं और उनकी आए दिन फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं. इस बार मीरा राजपूत ने नन्हे बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि हैल्लो वर्ल्ड. 

दिवाली के मौके पर भी मीरा राजपूत ने पूरे परिवार की खूब फोटो शेयर की थी. दिवाली के मौके पर मीशा कपूर लंहगे में नजर आईं. मीशा कपूर ने पापा शाहिद कपूर के साथ खूब पोज दिए थे. मीरा राजपूत दोनों बच्चों का बहुत ध्यान रखती हैं और वह बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने से किसी तरह का परहेज नहीं करती हैं. मीरा बच्चों और खुद की हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp94-p4BgSy/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1x7hmjc2n9g9c

Taimur Ali Khan Photos: दिल जीत लेगी तैमूर अली खान की ये क्यूट मस्ती

AbRam Khan with mum Gauri Khan: अलीबाग बीच पर शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का दिखा कूल अंदाज, मम्मी गौरी खान के साथ यूं की मस्ती

Tags

Advertisement