बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. फिल्म 21 सितंबर 2018 को रिलीज होगी. फिल्म पहले 14 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दी गई है. हाल ही में शाहिद ने श्रद्धा के साथ फिल्म के एक गाने की शूटिंग खत्म की है.
शाहिद फिलहाल एक महीने के लंबे ब्रेक पर अपनी पत्नी मीरा के साथ समय बिता रहे हैं जो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. वहीं यामी गौतम और श्रद्धा फिल्म के बचे हुए कोर्ट रुम सींस की शूटिंग पूरी कर रही है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का निर्देशन कर चुके श्री नारायण सिंह ने फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को निर्देशन किया है.
बत्ती गुल मीटल चालू पहले काजोल की फिल्म इला हैलीकॉप्टर के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन डायरेक्टर ने क्लैश से बचने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल दी है. शाहिद और श्रद्धा दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं. दोनों पहले फिल्म हैदर में काम कर चुके है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड में की गई है.
फिल्म की कहानी महंगे बिजली बिल के खिलाफ लड़ने की है. फिल्म में यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आएंगी. बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की पिछली फिल्म पद्मावत रिलीज हुई. फिल्म में उनके अभिनय को देखने के बाद फैंस अब उनकी इस फिल्म से उम्मीदे लगाए बैठे है. वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म हसीना पारकर थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में श्रद्धा भी अपनी इस फिल्म से उम्मीद है.
बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग खत्म होने से पहले शाहिद कपूर के साथ झूमती दिखीं श्रद्धा कपूर
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…