Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर के बालों का मजाक उड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देखें वीडियो

बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर के बालों का मजाक उड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देखें वीडियो

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में श्रद्धा, यामी, शाहिद और दिव्येंदु के किरदारों को खूब पसंद किया जा रहा है. 21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म को श्री नारायण सिंह ने निर्देशित किया है. उत्तराखंड के बैकड्राप पर बनी इस फिल्म में शाहिद और श्रद्धा गढ़वाली भाषा बोलते नजर आएंगे.

Advertisement
batti gul meter chalu teaser
  • August 16, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज होते ही बी-टाउन में इसके काफी चर्चे हो रहे है. श्रद्धा का गजब फैशन स्टाइल, शाहिद का देहाती पन, दिव्येंन्दु की मासूमियत से लेकर यामी गौतम का कड़क मिजाज इनमें से आपको कौन सा पसंद है. सभी के लुक फैंस का दिल जीत रहे है.

दोस्ती, प्यार और कोर्टरुम ड्रामा से भरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पहले ही अपने प्रोडक्शन को लेकर काफी चर्चा में रही. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को अब फिल्म की रिलीज का बेताबी से इंतजार है. 21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. बिजली चोरी, बिजली का इस्तेमाल ना करने के बाद भी मीटर चालू रह जाना और बिजली विभाग की तरफ से आम और गरीब लोगों को लाखों का बिल थमाने जैसी परेशानी पर बनी है.

फिल्म में दिव्येंदु ऐसे ही एक गरीब परिवार से हैं जिसके घर की बिजली तो नहीं चल रही लेकिन मीटर चालू है और बिजली विभाग ने उन्हें थमा दिया है 54 लाख का बिल. इस परेशानी की वजह से वो आत्महत्या कर लेते हैं और फिर अपने दोस्त को इंसाफ दिलाने और विभाग को उनकी गलती समझाने शाहिद कोर्ट तक पहुंचते हैं जहां उनका सामना होता है यामी गौतम से. फिल्म में श्रद्धा कपूर और शाहिद दूसरी बार साथ में काम करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को फैंस एक बार फिर फिल्म में खूब पसंद कर रहे है. फिल्म का पहला गाना गोल्ड तांबा जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Batti Gul Meter Chalu Trailer: श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, बिजली की परेशानी ने पहुंचाया कोर्ट

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का एड शूट देख सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, कहा- एक्टिंग के लिए नहीं बनीं आप

Tags

Advertisement