Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Song: बत्ती गुल मीटर चालू के गाने धतिन नाच में शाहिद कपूर का दिखा जबरदस्त अंदाज

Batti Gul Meter Chalu Song: बत्ती गुल मीटर चालू के गाने धतिन नाच में शाहिद कपूर का दिखा जबरदस्त अंदाज

Batti Gul Meter Chalu Song: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म के गाने धटिंग नाच' के एक्सप्रेशन देते हुए फोटो शेयर किया है. फोटो को सोशल मीडिया पर कापी पसंद किया जा रहा है. बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर के अलावा यामी गौतमी और श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.

Advertisement
Batti-Gul-Meter-Chalu-Song-shahid-kapoor-photo
  • July 11, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू जल्द ही रिलीज होने वाली है. शाहिद फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म के गाने धटिंग नाच’ के एक्सप्रेशन देते हुए तीन फोटो के कोलार्ज को शेयर किया है. फोटो में शाहिद कपूर डांसिंग स्टेप करते हुए काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

फोटो में शेयर करते हुए शाहिद ने गुड़ मोर्निग विश किया है साथ में टैग के साथ बत्ती गुल मीटर चालू लिखा है. शाहिद के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके फैंस फोटो पर कमेंट करते हुए शाहिद के डांस स्टेप की तारिफ कर रहे हैं. शाहिद के फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और कमेंट में ‘शानदार, और सुंदर जैसे शब्द कहे रहे हैं. शाहिद ने इससे पहले भी बत्ती गुल मीटर चालू के सेट की फोटो शेयर की थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

गौरतलब है कि बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में शाहिद कपूर का रोल वकील का है. इस फिल्म में शाहिद कपूर 20 साल के लड़के के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म बढते हुए बिजली के बिल के खतरे पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा यामी गौतमी और श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म को नारयण सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और कृष्णा कुमार हैं. फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BlFEjuVFoz-/?hl=en&taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/Bj32TGJFZWB/?hl=en&taken-by=shahidkapoor

बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर श्रद्धा कपूर को पीछे बैठाकर शाहिद कपूर ने चलाई स्कूटी

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही सामने आया शाहिद कपूर का ये डैशिंग लुक

https://youtu.be/EerNnsRqbnM

Tags

Advertisement