Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को दिया ऐसा सरप्राइज की देख आप भी कहेंगे WOW

वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को दिया ऐसा सरप्राइज की देख आप भी कहेंगे WOW

बॉलीवुड सितारों ने वैलेंटाइन डे पर अपनी अपनी पत्नियों और बेटियों के लिए जहां गुलाब देकर उनसे अपने प्यार का इजहार किया वहीं शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत को पिज्जा गिफ्ट किया. शाहिद का ये अनोखा गिफ्ट देखकर मीरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया. बता दें शाहिद ने मीरा को खाने वाले पिज्जा की जगह दिल के आकार में बने पिज्जा का फोटो भेजा. दोनों ही हेल्थ कॉन्शस है और शाहिद का ये मोटिवेश्नल फोटो मीरा को अच्छा लगा.

Advertisement
  • February 16, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वैलेंटाइन डे पर हर कपल एक दूसरें के लिए मंहगे गिफ्टस, रोज और डिनर डेट प्लान करके अपने पार्टनर के लिए प्यार जताते है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत के लिए ना कोई मंहगा गिफ्ट खरीदा ना ही कोई गुलाब देकर अपना प्यार दिखाया. शाहिद ने मीरा के लिए दिल की शेप का पिज्जा उन्हें वैलेंटाइन गिफ्ट के तौर पर भेजा. लेकिन ये कोई ऐसा वैसा पिज्जा नहीं था शाहिद ने मीरा को जो पिज्जा भेजा था वो एक मोटिवेशनल फोटो थी जिसे मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया. शाहिद और मीरा दोनों ही फिटनेस फ्रीक है और हेल्दी खाना पसंद करते हैं.

दोनों ही एक दूसरे के जिम पार्टनर भी है और शाहिद हमेशा मीरा को हेल्दी रहने के टिप्स देते हैं. मीरा भी शाहिद के लिए अपना प्यार दिखाने में पीछे नहीं रहती. वैलेंटाइन डे के दिन मीरा ने शाहिद के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए प्यारा कैप्शन लिखा था. बता दें एक्टर शाहिद कपूर की श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है. अगले दो महीने फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी में की जाएगी.

शाहिद के अलावा फिल्म में यामी गौतम और श्रद्दा कपूर भी नजर आएंगी. 2015 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शादी के बंधन में बंधे थे. दोंनों की प्यारी बेटी मीशा भी है. जहां पापा शाहिद अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है वहीं मीशा मम्मी मीरा और चाचू ईशान खट्टर के साथ ट्रिप और बर्थडे पार्टी एंजॉय कर रही हैं. शाहिद भी अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर 25 तारीख को मीरा और मीशा के साथ अमृतसर में अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगें. 

https://www.instagram.com/p/BepmfTCFJgZ/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

बत्ती गुल मीटर चालू से सामने आया शाहिद कपूर का न्यू लुक, फैंस बोले- cool

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहिद कपूर और सोनम कपूर ने वैलेंटाइन डे पर कुछ इस अंदाज में किया अपने प्यार का इजहार

Tags

Advertisement