मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पिछले कई महीने से चल रहे आ रहे विवादों के बाद रीलीज हो गई. इस फिल्म के रिलीज के बाद इसकी कहानी को लेकर जितनी चर्चा हुई है, उतनी ही सुर्खियां इस फिल्म के किरदार निभा रहे कलाकारों ने भी बटोरी हैं. फिल्म के रीलीज होने के बाद से ही फिल्म के तीनों मुख्य किरदारों की एक्टिंग की तुलना होनी शुरू हो गई. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रावल रतन सिंह की भूमिका अदा की है.
पद्मावत को लेकर रणवीर सिंह और शाहिद की अदाकारी की तुलना सबसे ज्यादा हो रही है. इस बीच शाहिद कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसको लेकर रणवीर सिंह के साथ उनके रिश्तों में खटास आ सकती है. दरअसल, जब एक ट्वीट में एक दर्शक ने शाहिद की एक्टिंग को रणवीर से बेहतर बताया तो शाहिद से रहा नहीं गया और उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. फिल्म देखने के बाद इस दर्शक ने ‘पद्मावत’ को 2 स्टार और शाहिद को 5 स्टार दिए थे.
बता दें कि रणवीर की अदाकारी की चर्चा हर जगह है, विलेन के रूप में वे बेहद क्रूर और खूंखार नजर आए हैं. रणवीर सिंह ने बताया, शूटिंग के दौरान उन्हें फिजीकली चैलेंज का सामना ज्यादा करना पड़ा. न सिर्फ जौहर वाले सीन में बल्कि पूरी फिल्म में. क्योंकि मुझे एक साथ कई चीजें करनी थीं. शाहिद कपूर से युद्ध और खली बली गाने के दौरान मैंने महसूस किया जैसे मेरा पैर ही न हो. जौहर सीन के बारे में रणवीर ने बताया कि कभी ऐसा लगता था कि कट बोला जाएगा और मैं उल्टियां कर दूंगा. मुझे याद है कि हम कितनी गर्मी के बीच मई के महीने में फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे.
रणवीर सिंह ने बताया, मुझे याद है कि हम कितनी गर्मी के बीच मई के महीने में फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे, 45 डिग्री टेम्परेचर था. मैं इतनी गर्मी में अपने शरीर पर 12 किलो का कॉस्ट्यूम पहने हुए था. मुझे लगातार दौड़ते रहना था. इसलिए कट बोले जाने के बाद मेरी आंखों के आगे धुंधलापन छा गया और मेरा शरीर पूरी तरह सुन्न हो गया. आलोचकों ने भी सराहना की है कि रणवीर ने अपने प्रदर्शन के जरिए बॉलीवुड को सबसे अच्छा खलनायक दिया है. वहीं रणवीर ने कहा कि मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया. मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं.
पद्मावत में खिलजी का किरदार नहीं था रणवीर सिंह के लिए आसान, कमरे में 21 दिन तक कर लिया था खुद को कैद
जब वी मेट की सीक्वल में फिर नजर आएगी शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी!
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…