Shahid Kapoor Reject Dear Comrade Hindi Remake: क्या इस वजह से शाहिद कपूर ने ठुकरा दिया करण जौहर की फिल्म डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक !

Shahid Kapoor Reject Dear Comrade Hindi Remake: करण जौहर की फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक का ऑफर शाहिद कपूर ने ठुकरा दिया है ऐसी खबरें आ रही हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor Reject Dear Comrade Hindi Remake: क्या इस वजह से शाहिद कपूर ने ठुकरा दिया करण जौहर की फिल्म डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक !

Aanchal Pandey

  • August 8, 2019 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में विजय देवराकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड रिलीज हुई थी. करण जौहर ने इस फिल्म को देखने के बाद इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया. 6 करोड़ में करण जौहर ने इस फिल्म के राइट खरीदे. करण जौहर ने जैसे ही इस फिल्म का ऐलान किया वैसे ही खबरें आनी शुरू हो गईं कि डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर विजय देवराकोंडा की भूमिका निभाएंगे. हालांकि अब खबर ये आ रही है कि शाहिद कपूर ने इस  फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है. 

शाहिद कपूर ने करण जौहर  की फिल्म डियर कॉमरेड इस लिया ठुकरा दिया क्योंकि हाल ही में उन्होंने विजय देवराकोड़ा की फिल्म अर्जुन सिंह के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में काम किया था और वो एक बार फिर से विजय की किसी भी फिल्म के रीमेक में काम करके के लिए इंटरेस्टेड नहीं हैं. 

वहीं खबर ये भी आई थी करण जौहर चाहते हैं कि डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में विजय देवराकोंडा भी अहम भूमिका निभाएं लेकिन विजय ने सेम फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने से इंकार कर दिया. शाहिद कपूर ने डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के लिए 40 करोड़ रूपए की डिमांड रखी थी जैसा की मीडिया में खबर आ रही थीं. हाल ही में शाहिद कपूर करण जौहर की पार्टी में नजर आए थे. 

सोशल मीडिया पर डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक के लिए फैंस की पहली पसंद रणवीर सिंह हैं. खैर अब देखना होगा कि करण जौहर इस फिल्म के लिए किस एक्टर पर फाइनली हरी झंडी देंगे. 

Ram Charan Kiara Advani Photo: कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और साउथ के सुपरस्टार राम चरण की साथ में वायरल हुई शानदार फोटो, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Shahid Kapoor Silent on Kabir Singh Criticism: फिल्म कबीर सिंह की आलोचना पर जानिए क्यों शाहिद कपूर नहीं दे रहे कोई बयान ?

Tags

Advertisement