बॉलीवुड डेस्क. Kabir Singh Shahid Kapoor On His Worst Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आजकल अपनी फिल्म कबीर सिंह की वजह से खासे चर्चा में हैं. कियारा आडवाणी के साथ की फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि हैदर और उड़ता पंजाब में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके शाहिद ने कबीर सिंह में अपने करियर की सबसे अच्छी एक्टिंग की है. संदीप रेड्डी बंगा निर्देशित कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कर रही है और पहले दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस बीच शाहिद कपूर ने मीडिया से बातचीत में अपने करियर से जुड़ी कई घटनाओं और फिल्म को लेकर बातचीत की है.
कबीर सिंह के प्रमोशन में जुटे शाहिद कपूर ने कहा है कि निर्देशक विकास बहल की फिल्म शानदार उनके करियर में बदनुमा दाग की तरह है जिसे वह हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं. विकास बहल की शानदार फिल्म में शाहिद कपूर के साथ आलिया भट्ट और पंकज कपूर समेत कई अन्य फेमस कलाकार दिखे थे. साल 2015 में आई शानदार ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी, जिसके लिए शाहिद अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि शानदार को लेकर वह खुश नहीं है और अपने फिल्मी करियर से इस मूवी को मिटाना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी 1981 को फिल्मी परिवार में जन्मे शाहिद कपूर ने साल 2003 में इश्क-विश्क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि सुपरहिट रही थी. इश्क-विश्क के लिए शाहिद को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. साल 2006 में आई विवाह फिल्म ने शाहिद कपूर को हर किसी का फेवरेट बना दिया. बाद में इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट, विशाल भारद्वाज की हैदर, अभिषेक चौबे की उड़ता पंजाब, संजय लीला भंसाली की पद्मावत समेत दर्जनों फिल्म ने शाहिद कपूर को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया कि उनके साथ आज बॉलीवुड से सभी डायरेक्टर काम करना चाहते हैं.
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…