बॉलीवुड डेस्क. Kabir Singh Shahid Kapoor On His Worst Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आजकल अपनी फिल्म कबीर सिंह की वजह से खासे चर्चा में हैं. कियारा आडवाणी के साथ की फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि हैदर और उड़ता पंजाब में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके शाहिद ने कबीर सिंह में अपने करियर की सबसे अच्छी एक्टिंग की है. संदीप रेड्डी बंगा निर्देशित कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कर रही है और पहले दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस बीच शाहिद कपूर ने मीडिया से बातचीत में अपने करियर से जुड़ी कई घटनाओं और फिल्म को लेकर बातचीत की है.
कबीर सिंह के प्रमोशन में जुटे शाहिद कपूर ने कहा है कि निर्देशक विकास बहल की फिल्म शानदार उनके करियर में बदनुमा दाग की तरह है जिसे वह हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं. विकास बहल की शानदार फिल्म में शाहिद कपूर के साथ आलिया भट्ट और पंकज कपूर समेत कई अन्य फेमस कलाकार दिखे थे. साल 2015 में आई शानदार ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी, जिसके लिए शाहिद अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि शानदार को लेकर वह खुश नहीं है और अपने फिल्मी करियर से इस मूवी को मिटाना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी 1981 को फिल्मी परिवार में जन्मे शाहिद कपूर ने साल 2003 में इश्क-विश्क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि सुपरहिट रही थी. इश्क-विश्क के लिए शाहिद को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. साल 2006 में आई विवाह फिल्म ने शाहिद कपूर को हर किसी का फेवरेट बना दिया. बाद में इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट, विशाल भारद्वाज की हैदर, अभिषेक चौबे की उड़ता पंजाब, संजय लीला भंसाली की पद्मावत समेत दर्जनों फिल्म ने शाहिद कपूर को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया कि उनके साथ आज बॉलीवुड से सभी डायरेक्टर काम करना चाहते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…