Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के ये 5 Quotes हैं सबूत कि वो बेस्ट कपल के साथ हैं परफेक्ट पेरेन्ट

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के ये 5 Quotes हैं सबूत कि वो बेस्ट कपल के साथ हैं परफेक्ट पेरेन्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत 5 सितंबर को दूसरी बार पैरेंट्स बने है. मीरा राजपूत ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में रात करीब 10 बजे अपने बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद से बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर शाहिद और मीरा का बधाई देना शुरु कर दिया है. अपने बेटे के जन्म से पहले शाहिद और मीरा ने बेटी मिशा और अपने आने वाले बच्चें के बारें में कई खूबसूरत बाते कही जो आपको भी एक माता-पिता होने के टिप्स दे सकते है.

Advertisement
5 Quotes by Shahid Kapoor and Mira Rajput where the couple gave us parent goals
  • September 6, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर पापा बन गए है. बीती रात पत्नी मीरा राजपूत ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अपने बेटे को जन्म दिया. अप्रैल में शाहिद ने मीरा की प्रेग्नेंसी की बात फैंस के साथ शेयर की थी. इस गुड न्यूज को शेयर करने के लिए शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी मिशा को लेटाकर चॉक से गुब्बारे के साथ बड़ी बहन लिखा था. तब से शाहिद अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल मीरा और उनकी प्रेग्नेंसी का ख्याल रख रहे है.

शाहिद और मीरा के फिर से पैरेंट्स बनने के बाद अब फैंस उनके बेटे की पहली फोटो का इंतजार कर रहे है. फैंस के अंदर फोटो के साथ ही उसके नाम को लेकर भी एक्साइटमेंट भरी हुई है. हालांकि, इसके लिए हमे थोड़ा और इंतजार करना होगा, उससे पहले शाहिद और मीरा जिस तरह से अपनी बेटी मिशा को बड़ा कर रहे है उसे देख फैंस को इनके पैरेंटिंग टिप्स के बारें में पता लगेगा. आप भी जानिए शाहिद और मीरा से पैरेंटिंग टिप्स.

1.”जब आप शादी करते है और आपका अपनी फैमिली होती है तो इसमें कुछ बदलाव आते हैं. शादी करना और फिर बच्चा होना यह सब पिछले तीन सालों में मेरे साथ हुआ और यह भी एक दूसरे के बहुत करीब था.”- शाहिद कपूर ने अपनी शादी के बाद कहा.

https://www.instagram.com/p/BlR9pTeFZpS/?taken-by=shahidkapoor

2. मैं अपनी बेटी को बढ़ा सकती हूं, एक अच्छी पत्नी बन सकता हूं, और अपना घर जिस तरह से पसंद करती हूं उसे वैसा बना सकती हूं. मेरे पास इससे बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं होगा.”- परिवार बढ़ाने पर मीरा राजपूत ने कहा.


https://www.instagram.com/p/Bm8xrmAlS0s/?taken-by=shahidkapoor

3. “मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि वह जो चाहती है वह करे. वह अपनी लाइफ में जो कुछ भी करना चाहती हैं मैं उसका समर्थन, प्रोत्साहित और उसे प्यार करूंगा. माता-पिता के रूप में, आपको अपने बच्चे को साथ और उन्हें प्रोत्साहित करना होगा. उन्हें अपने सपनों का बोझ न दें. मैं कभी ऐसा नहीं करना चाहता. जब भी वह मुस्कुराती है तो मुझे खुशी होती है. मेरी खुशी उसकी खुशी में है.” 

https://www.instagram.com/p/BkzuIMJFQHq/?taken-by=shahidkapoor

4. “इस बार मेरे पास पहले से ही एक बच्चा है और अभी एक आने वाला है, इसके बीच बैलेंस रखना बहुत जरुरी है. सबकुछ बदलता है और आप नहीं चाहते हैं कि आपकी आंखों के तारे को ये महसूस हो कि उसे अनदेखा करने की कोशिश हो रही है. यह बहुत जरुरी है.”- मिशा कपूर और अपने आने वाले बच्चें के बीच संतुलन बनाने पर मीरा राजपूत ने कहा.

https://www.instagram.com/p/BkURdNRFhO-/?taken-by=shahidkapoor

5. “मैं सुबह जल्दी उठने वाले इंसानों में से नहीं था, लेकिन मिशा जल्दी उठती है, मैं भी उसके साथ रहने के लिए सुबह जल्दी उठने की कोशिश करता हूं ताकि उसके साथ रह सकूं. ऐसा मैं नहीं था. उठने के बाद मैं हमेशा 20 मिनट लेता था ताकि मैं जाग सकूं.”-मिशा कपूर के जन्म के बाद शाहिद कपूर ने अपने आप में आए बदलावों पर कहा.

https://www.instagram.com/p/BhgE2bplTYC/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/Ben0R1WgXTF/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/Beepv3Rg5za/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BeVxpV8gbgE/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BeVk94-FOPR/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BeKPZf8glt4/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BdK14Org13c/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BdDAlSFg1J-/?taken-by=shahidkapoor

https://www.instagram.com/p/BckKqQsgDLK/?taken-by=shahidkapoor

Shahid Kapoor Mira Rajput Baby Boy Highlights: शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत को मिला बेटा और मीशा कपूर को मिला भाई

शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत ने दिया बेटे जन्म, बॉलीवुड जगत से बधाई देने वालों का लगा तांता

https://www.youtube.com/watch?v=ZCpil8k-iz0

Tags

Advertisement