Advertisement

Shahid Named Son Zain Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बेटे और मीशा के भाई का नाम जैन कपूर रखा, नाम का मतलब जानिए

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने दो दिन पहले पैदा अपने दूसरे बच्चे और बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है. जैन कपूर से पहले शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बेटी के गार्जियन हैं जिसका नाम मीशा कपूर है. मीशा कपूर अभी दो साल की है. पापा शाहिद कपूर के साथ 6 सितंबर को मीशा अपने छोटे भाई जै़न कपूर और मां मीरा राजपूत से मिलने पहुंची थी. शाहिद और मीरा ने इस बार अपने बेटे का अलग हटकर नाम रखा है. शाहिद कपूर के बेटे जैन को अब बॉलीवुड सितारों और फैंस से ढेरों बधाईयों का मिलनी शुरु हो गई है.

Advertisement
Shahid Named Son Zain Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने बेटे और मीशा के भाई का नाम जैन कपूर रखा, नाम का मतलब जानिए
  • September 7, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने बेटे का नाम Zain Kapoor जै़न कपूर रखा है. शाहिद और मीरा को जैन कपूर से पहले एक बेटी है जिसका नाम मीशा कपूर है. शाहिद कपूर मशहूर अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. अंग्रेजी में Zain एक अरबी शब्द है जिसका मतलब हिन्दी में सौंदर्य, मित्र, प्यारी, सुंदर, सुंदरता, साहब होता है. शाहिद कपूर के बेटे का जन्म 5 सितंबर को हुआ था और वो बेटे के जन्म के अगले दिन 6 सितंबर को मीशा को लेकर अस्पताल गए थे.

मीरा राजपूत ने मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में बेटे ज़ैन कपूर को जन्म दिया है जो पूरी तरह स्वस्थ हैं. शाहिद कपूर ने एक ट्वीट करके बेटे के जन्म पर बधाई के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है और बताया है कि बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा गया है. शाहिद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ज़ैन कपूर के आने से उनका परिवार पूरा हो गया है जिसका एक इशारा तो ये है कि शाहिद हम दो, हमारे दो की तर्ज पर परिवार के पूरा होने की बात कर रहे हैं.

शाहिद और मीरा ने अपनी पहले बच्चें यानी बेटी का नाम अपने नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर रखा. मीशा का जन्म 26 अगस्त 2017 को हुआ. वैसें बता दें, आज मीरा राजपूत का जन्मदिन भी हैै और अपने जन्मदिन के दिन ही उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम जै़न कपूर रखा है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की फैमिली अब पूरी हो चुकी है जिसके बाद मीरा अपने करियर पर फोकस करने के लिए तैयार है. शाहिद कपूर के बेटे जैन कपूर बॉलीवुड के नए साहब बनकर उभर रहे है. फैंस अब बच्चे की पहली फोटो का इंतजार कर रहे है.

मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचीं मीशा, भाई की झलक देखने के लिए शाहिद कपूर की गोद में दिखीं एक्साइटेड

शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत ने दिया बेटे जन्म, बॉलीवुड जगत से बधाई देने वालों का लगा तांता

Tags

Advertisement