Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Mira Rajput Diwali 2018 Photo: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की बोल्ड दिवाली फोटो, KISS करके किया विश

Shahid Kapoor Mira Rajput Diwali 2018 Photo: शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की बोल्ड दिवाली फोटो, KISS करके किया विश

Shahid Kapoor Mira Rajput Diwali 2018 Photo: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की दिवाली फोटो को देख फैंस ने इस तस्वीर को बेस्ट दिवाली फोटो करार दिया है. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर के साथ किस वाली बोल्ड फोटो शेयर की है.

Advertisement
Shahid Kapoor Mira Rajput Diwali 2018 Photo
  • November 7, 2018 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पद्मावत फेम शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चित और रोमांटिक कपल में से एक हैं. दिवाली 2018 के मौके पर मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसमें शाहिद कपूर मीरा को किस करते नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक पर फैंस का भरपूर प्यार मिला.

मीरा राजपूत ने दिवाली की पूजा के बाद यह फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस खूबसूरत फोटो में शाहिद पत्नी को किस कर रहे हैं. इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. मीरा राजपूत ने इस फोटो पर कैप्शन दिया कि सिर्फ प्यार, हैप्पी दिवाली. इस तस्वीर में मीरा राजपूत ने सूट पहना हुआ है. साथ में झुमके उन्हें और खूबसूरत बना रहे हैं. इस इंडियन लुक में वह काफी जच रही हैं. वहीे इस फोटो में शाहिद कपूर ने कुर्ता पहना हुआ है.

बता दें हाल में ही मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पहले ही खुलासा कर दिया था कि वह अपने बेटे की पहली दिवाली पर उन्हें क्या पहनाने वाली हैं. उस फोटो में दो छोटे छोटे सुदंर से कुर्ते थे. गौरतलब है कि हाल में ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बेटा हुआ जिसका नाम जैन रखा गया है. इससे पहले वह एक बेटी के माता पिता है जिसका नाम मीशा कपूर है.

https://www.instagram.com/p/Bp4iqWYAEeV/

https://www.instagram.com/p/Bpw5Z7WgEwh/

https://www.instagram.com/p/Bpv73pfAAsE/

https://www.instagram.com/p/Bpumw1MglBS/

Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान की दीवाली पार्टी में आमिर खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान समेत पहुंचे ये सितारे

Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान ने शेयर की प्री-दीवाली पार्टी की फोटो, बोले- अचानक आ रही आर्यन की याद

https://www.youtube.com/watch?v=afCVJTXDrbM

Tags

Advertisement