Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को तोहफे में दिया 55 करोड़ कीमत का घर

Photo: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को तोहफे में दिया 55 करोड़ कीमत का घर

शाहिद कपूर ने मुंबई में नया घर खरीदा है. अपार्टमेंट में डुप्लेक्स फ्लैट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शाहिद कपूर के नये घर की कीमत 55 करोड़ 60 लाख बताई जा रही है. इतना ही नहीं शाहिद ने इस घर के लिए सरकार को 2 करोड़ 91 लाख का टैक्स भी दिया है. शाहिद जल्द ही इस नये घर में परिवार के साथ शिफ्ट होने वाले हैं.

Advertisement
shahid-kapoor-mera-rajpur-new-house
  • July 23, 2018 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर ने मंबई में एक अपार्टमेंट में डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत जान आप हैरान रहे जाएंगे. शाहिद के नये घर की कीमत 55 करोड़ 60 लाख बताई जा रही है. खबरों की मानें तो शाहिद कपूर ने इस प्रॉपर्टी के लिए सरकार को 2 करोड़ 91 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी दी है. कहा जा रहा है कि नया घर शाहिद और मीरा दोनों के ज्वाइंट नाम पर रजिस्टर करवाया गया है  

बता दें कि, शाहिद का नया घर 42 वें या 43 वें माले पर स्थित है. इस अपार्टमेंट में शाहिद को 6 कार पार्किंग की जगह भी मिलेगी. शाहिद का ड्रीम होम मुंबई के वर्ली में स्थित है. शाहिद का अपार्टमेंट जिस बिल्डिंग में है उसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन का भी अपार्टमेंट हैं. शाहिद जल्द ही अपने पूरे परिवार के साथ नये घर में शिफ्ट होने वाले हैं.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जल्द ही दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, शाहिद ने मीरा को खूबसूरत और महंगा तोहफा दिया है. बता दें कि, कुछ समय पहले मीरा कपूर की गोद भराई की गई थी. गोद भराई की पूरी तैयारी खुद शाहिद कपूर ने की थी. गोद भराई की सबसे खास बात ये थी कि इसमें नीबू के आकार का केक काटा गया था. दराअसल नीबूं मां और बच्चे को बुरी नजर से दूर रखता है.

शाहिद कपूर के वर्कफ्रेंट की बात करें तो साल 2018 शाहिद कपूर के लिए बेहतरीन साल रहा है. जल्द ही शाहिद की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आने वीली है. साल के शुरु में शाहिद की पद्मावत फिल्म रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. पद्मावत के रिलीज के बाद ही शाहिद ने दूसरे बच्चे की जानकारी सोशल मीडिया पर बड़े अनोखे अंदाज में दी थी. शाहिद ने बेटी मीशा के फोटो के साथ बिग सिस्टर लिखते हुए फोटो शेयर किया था.

https://www.instagram.com/p/BeVk94-FOPR/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BYvb9FtgWTI/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BgMT236F2fO/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhzBaBjFqRo/?taken-by=shahidkapoor

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज डेट का ऐलान

मीरा राजपूत की गोद भराई में शाहिद कपूर ने किया यह टोटका, बेबी शावर सेरेमनी में जाह्रनवी कपूर भी आईं नजर

https://youtu.be/-nMRiJNb3nM

https://youtu.be/EerNnsRqbnM

https://youtu.be/5Ns7EtoGNIA

Tags

Advertisement