Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे के नाम का खुलासा, इस तरह रखा जाएगा न्यू बॉर्न बेबी का नाम

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे के नाम का खुलासा, इस तरह रखा जाएगा न्यू बॉर्न बेबी का नाम

शाहिद कपूर और मीरा राजूपत के घर बेटा का जन्म हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीशा कपूर, मीरा कपूर और शाहिद कपूर ट्रेंड करने लगा. इन हैश टैग पर शाहिद के बेटे का नाम सजेस किया जा रहा है तो कभी न्यू बॉर्न बेबी की फोटो के लिए फैंस बैचेन दिखी.

Advertisement
Shahid Kapoor Mira Rajpoot Baby Boy LIVE Update
  • September 5, 2018 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शाहिद कपूर और मीरा राजूपत के घर बेटा का जन्म हुआ है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बेटी मीशा कपूर के बाद बेबी ब्वॉय नसीब हुआ है. कपूर खानदान में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. शाहिद कपूर के बेटे के नाम और फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने अपने बेटे का नाम पहले ही सोच रखा है. जब नामकरण होगा तो वह पहले से डिसाइड नाम ही रखेंगे.

बता दें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने दोनों के नाम को जोड़ कर बेटी मीशा कपूर का नाम रखा था. शाहिद के नाम ‘शा’ और मीरा के नाम ‘मी’ को जोड़कर मीशा नाम रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी बच्चे का नाम इसी कॉन्सेप्ट पर रखा जाएगा. हालांकि अभी तक कपूर परिवार में से किसी ने भी डिस्कलोस नहीं किया है कि बच्चे का नाम क्या रखा जाएगा. लेकिन माना जा रहा है कि बच्चे का नाम शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के नाम को जोड़कर रखा जाएगा.

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के बेटे की खबर आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर मीशा कपूर, मीरा कपूर और शाहिद कपूर ट्रेंड करने लगा. इन हैश टैग पर उनके फैंस कभी नाम सजेस कर रहे हैं तो कभी मीशा कपूर की फोटो शेयर कर यादें ताजा कर रहे हैं. बता दें मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 में हुआ था. मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं जिनसे शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी.

https://twitter.com/nahvijunaid/status/1037399901926113280

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर को फैंस की मिली शुभकामनाएं, मीरा राजपूत के बेबी बॉय की फोटो के लिए फैंस उत्सुक

Shahid Kapoor Mira Rajpoot Baby Boy LIVE Updates: शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत को मिला बेटा और मीशा कपूर को मिला भाई

Tags

Advertisement