Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर को फैंस की मिली शुभकामनाएं, मीरा राजपूत के बेबी बॉय की फोटो के लिए फैंस उत्सुक

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर को फैंस की मिली शुभकामनाएं, मीरा राजपूत के बेबी बॉय की फोटो के लिए फैंस उत्सुक

Shahid Kapoor Mira Rajpoot Baby boy after Misha Kapoor Social media Reaction: एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है. मीरा राजपूत को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है. पिछले काफी दिनों से मीरा राजपूत की प्रेगनेंसी की खबरें काफी वयारल रहती है, उनके बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर काफी वयारल रहती हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor Mira Rajput Baby boy after Misha Kapoor Social media Reaction, fans wishes shahid baby son
  • September 5, 2018 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बेटे जन्म को दिया है, शाहिद कपूर और उनके परिवार के लिए यह जश्न का माहौल हैं, शाहिद और मीरा के फैंस शाहिद के बेटे की खबर सुनकर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर के बेटे को लेकर काफी रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बेटे के लिए फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस शाहिद कपूर के बेटे की पहली झलक देखने को बेकरार हैं. आज शाम 5 सितंबर को मीरा राजपूत को हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,  हॉस्पिटल में ईशान खट्टर और शाहिद की मां निलिमा मौजूद हैं.

शाहिद कपूर की बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. फिलहाल वह दो साल की है. जिसने हाल में ही क्रेच स्कूल में जाना शुरू किया है. 34 वर्षीय शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी. इसी साल शाहिद कपूर ने अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद आज मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है

https://www.instagram.com/p/BnWjyeMHqcU/?taken-by=missmalini

https://twitter.com/nahvijunaid/status/1037399901926113280

https://twitter.com/Thahzeebmohd/status/1037391293876293632

Shahid Kapoor Mira Rajpoot Baby Boy LIVE Updates: शाहिद कपूर फिर बने पापा, मीरा राजपूत को मिला बेटा और मीशा कपूर को मिला भाई

प्रेगनेंट पत्नी मीरा राजपूत की केयर में कोई कमी नहीं छोड़ रहे शाहिद कपूर, हाथ थामे दोनों की दिखी क्यूट केमिस्ट्री

Tags

Advertisement