Shahid Kapoor Mira Rajput Baby Boy Highlights: पद्मावत और बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म के अभिनेता शाहिद कपूर बेटे के पिता बन गए हैं. मीरा राजपूत को दूसरी बार बेटा हुआ है. जिसके साथ ही मीशा कपूर को भाई मिल गया है. शाहिद कपूर ने इसी साल अप्रैल में मीरा राजपूत के प्रेग्नेंट होने का ऐलान किया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पद्मावत और बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म के अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को बेटा हो गया है. आज शाम ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. मीरा राजपूत को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में 4 बजे भर्ती करवाया गया है. जिसके बाद शाहिद कपूर के स्टेप ब्रदर ईशान खट्टर और नीलिमा अजीम मिलने पहुंची हैं. बता दें शाहिद और मीरा राजपूत को अभी एक बेटी हैं.
बता दें मीरा राजपूत और शाहिद कपूर को अभी एक बेटी है. जो आए दिन मीडिया सुर्खियों में छाए रहती है. मीशा का नाम भी शाहिद के नाम ‘शा’ और मीरा के नाम ‘मी’ को जोड़कर मीशा नाम रखा गया है. अब फैंस की नजर बेबी ब्वॉय के नाम पर होगी कि इस बार कपूर खानदान क्या लेटेस्ट नाम रखता है. बता दें शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटिर चालू की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. अपनी फिल्मों व प्रमोशन से छुट्टी लेकर शाहिद इन दिनों अपनी पत्नी को ही देते हैं.
गौरतलब है कि शाहिद कपूर की बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. फिलहाल वह दो साल की है. जिसने हाल में ही क्रेच स्कूल में जाना शुरू किया है. 34 वर्षीय शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी. इसी साल शाहिद कपूर ने अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद कपूर हाउस में खुशियों का माहौल है.
Shahid Kapoor Mira Rajut Baby Boy LIVE Updates: