Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Madame Tussaud’s Wax Statue: शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगे अपने वैक्स स्टैच्यु से उठाया पर्दा, देखें फोटोज

Shahid Kapoor Madame Tussaud’s Wax Statue: शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगे अपने वैक्स स्टैच्यु से उठाया पर्दा, देखें फोटोज

Shahid Kapoor Madame Tussaud's Wax Statue: शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद में अपने वैक्स स्टैच्यू को रिवील कर दिया है. इतना ही नहीं शाहिद कपूर ने अपने मोम के पुतले के साथ खड़े होकर कैमरे के सामने कई पोज भी दिए हैं. इस मौके पर शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत और उनके बच्चे भी वहां मौजूद थे.

Advertisement
Shahid Kapoor unveils his Madame Tussaud's Wax Statue in Singapore
  • May 16, 2019 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर ने मैडम तुषाद म्यूजियम सिंगापुर में अपने वैक्स स्टैच्यु से पर्दा हटा दिया है. जी हां, शाहिद कपूर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद में अपने वैक्स स्टैच्यू को रिवील कर दिया है. शाहिद का वैक्स स्टैच्यू हूबहू उनकी तरह ही दिख रहा है. इतना ही नहीं शाहिद कपूर ने अपने मोम के पुतले के साथ खड़े होकर कैमरे के सामने कई पोज भी दिए हैं. वैक्स स्टैच्य़ु रिवील करने के लिए शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत और उनके बच्चे भी मौजूद थे.  बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है, एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.

शाहिद कपूर के वैक्स स्टैच्यु से पर्दा उठ चुका है. वैक्स स्टैच्यु में शाहिद चैक वाला कोट और ब्लैक पैंट पहने नजर आए हैं वहीं शाहिद ने अपने वैक्स् स्टैच्यू के साथ कई पोज भी दिए. पर्दा हटटे ही सबकी निगाहें शाहिद के स्टैच्यु पर टिकी रह गई. इतना ही नहीं दोनों को एक साथ देखने के बाद रियल और वैक्स स्टैच्यु में अतंर करना बेहद मुश्किल हो रहा था.

वहीं शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म कबीर सिंह 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह साउथ की फेमस फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ शालिनी पांडे नजर आई थीं. फिल्म के ट्रेलर ने भी सभी का दिल जीत लिया है. 

https://www.instagram.com/p/Bxgq6–HjL_/

https://www.instagram.com/p/BxedInOn51-/

Karan Johar wax statue at Madame Tussauds: करण जौहर ने सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैचू से उठाया पर्दा

Priyanka Chopra wax statue Madame Tussauds in New York City: न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद में लगा प्रियंका चोपड़ा का वैक्स स्टेच्यू, देखें ये फोटो-वीडियो

https://youtu.be/nZzXv3vGZWs

Tags

Advertisement