Advertisement

शाहिद कपूर भी करना चाहते हैं साउथ की फिल्में, अब बॉलीवुड में नहीं बची अच्छी कहानियां?

मुंबई: साउथ सिनेमा का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक समय था जब साउथ के अभिनेता बॉलीवुड में काम करने का सपना देखते थे, लेकिन अब साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को पीछे छोड़ते हुए बंपर कमाई कर रही हैं। यही वजह है कि सैफ अली खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार भी […]

Advertisement
शाहिद कपूर भी करना चाहते हैं साउथ की फिल्में, अब बॉलीवुड में नहीं बची अच्छी कहानियां?
  • September 28, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: साउथ सिनेमा का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक समय था जब साउथ के अभिनेता बॉलीवुड में काम करने का सपना देखते थे, लेकिन अब साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को पीछे छोड़ते हुए बंपर कमाई कर रही हैं। यही वजह है कि सैफ अली खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार भी साउथ की फिल्मों में काम नजर आने लगे है और साउथ सिनेमा का रुख अपना चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड के कबीर सिंह कहे जाने वाले शाहिद कपूर भी साउथ सिनेमा में काम करना चाहते है, तो क्या ऐसा मान लिया जाए कि बॉलीवुड में अब अच्छी कहानियां नहीं बची है?

शाहिद कपूर ने जताई चिंता

हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2024 के दौरान शाहिद कपूर ने मीडिया से बातचीत में साउथ सिनेमा में काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं साउथ इंडस्ट्री में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। हालांकि मेरी बा यही चिंता है कि अगर मैं साउथ की डायलॉग मैच नहीं कर पाया तो क्या होगा। वहीं क्या साउथ के लोग मुझे अपनाएंगे? मेरी हिंदी अच्छी है, लेकिन साउथ की भाषाओं में काम करना मेरे लिए मुश्किल हो सकता है।”

कोई भी भाषा नहीं आती

वहीं जब शाहिद से यह पूछा गया कि उन्हें साउथ फिल्म में कौन भाषा में काम करना पसंद करेंगे, तेलुगु, तमिल, मलयालम या कन्नड़? तो उन्होंने जवाब दिया, “मेरे लिए ये सभी भाषाएं एक जैसी हैं क्योंकि मुझे इनमें से कोई भी भाषा नहीं आती। अगर कोई साउथ का निर्देशक मुझ पर भरोसा जताता है और मुझे बेहतर तरीके से समझा सकता है, तो मैं उनके साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”

शाहिद की अगली फिल्म?

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर भी काफी एक्ससिटेड हैं, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस एक्शन फिल्म को रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित किया गया है. वहीं इसमें शाहिद एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, “यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। इसमें काफी सीन्स ऐसे हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने किदार के बारे में बताते हुए कहा, मेरा किरदार इसमें बहुत अग्ग्रेसिव है और अगर हम टीजर और ट्रेलर देखेंगे, तो फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।” बता दें फिल्म ‘देवा’14 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: बर्थडे बॉय रणबीर कपूर के लिए सरप्राइज, इस बड़े फिल्म में निभाएंगे विलेन का किरदार

Advertisement