Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid kapoor kunal khemu Bike Ride: कुणाल खेमू के साथ शाहिद कपूर ने की बाइक सवारी, फोटो में दिखे हैंडसम

Shahid kapoor kunal khemu Bike Ride: कुणाल खेमू के साथ शाहिद कपूर ने की बाइक सवारी, फोटो में दिखे हैंडसम

Shahid kapoor kunal khemu Bike Ride: कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहिद कपूर इनके साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल रविवार को कुणाल खेमू बाइक राइडिंग करते है,लेकिन इस बार इनको शाहिद कपूर ने ज्वाइन किया है. इस दौरान दोनों बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं.

Advertisement
kunal-kemu
  • January 6, 2019 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: एक्टर कुणाल खेमू आम  तौर पर हर रविवार को बाइक सवारी करते हैं और मुंबई में बाइक से घुमने निकलते है. इस बार इनके  साथ एक्टर शाहिद कपूर भी दिखे. दोनों ने  रविवार को बाइसवारी  कर मस्ती की. ये मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें  देखने को मिली हैं. खुद कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस  फोटो में कुणाल और शाहिद बेहद ही हैंडसम दिख रहे हैं.

कुणाल खेमू को  बाइक का बहुत शोक है  और वह अपनी फोटो शेयर करते  रहते हैं. इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बाइसवार करती हुई कुछ  फोटो शेयर की हुई है. इसके साथ ही इनको बाइक सवारी महंगी भी  पड़ चुकी है. बिना हेलमेट राइडिंग करते हुए  मुंबई पुलिस ने इनका चलान भी काटा हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BsR8oGug-Ej/?utm_source=ig_web_options_share_sheet&fbclid=IwAR1NRQ-ZaYFVfBYzmQLMmVUFt29Ki1Es_EUm8f6HZhIW9bBqF28E33DuTaw

 

कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली  खान  के साथ भी  बाइक राइडिंग कर चके हैं.  इन दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली  थी. ये दोनों इन फोटो में बेहद ही अच्छे लग रहे थे. इनकी फोटो को भारी संख्या में दर्शकों ने भी देखा था. कुणाल और सोहा फिल्मी पर्दे पर भी कई   फिल्मों में नजर  आ चुकी  है. बॉक्स ऑफिस इन दोनों ने ज्यादा फिल्में तो  नहीं कि लेकिन रियल लाइक में ये दोनों हमेशा के लिए एक दुजे के हो गए यानी इन  दोनों ने शादी कर ली. 

Taimur Ali Khan Pre Birthday Party Photo Video: सैफ अली खान-करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Simmba Poster Release: सिंबा का दमदार पोस्टर रिलीज, खाकी वर्दी में ठहाके लगाते नजर आए रणवीर सिंह

 

Tags

Advertisement