बॉलीवुड डेस्क मुंबई. इसी साल सितंबर में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जैन कपूर रखा था. ऐसे में शाहिद और मीरा अपने घर आई खुशियों को अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शेयर करते दिखाई पड़ते हैं. हाल ही में मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिवार की ऐसी ही प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें जैन घर के पालने में लेटे हैं जबकि मीशा बहुत ही प्यार भरी नजरों से अपने भाई की ओर देख रही हैं.
गौरतलब है कि साल 2016 के जुलाई में शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी कर ली थी. अगस्त 2017 को दोनों की पहली बेटी मीशा का जन्म हुआ. वहीं इस साल अप्रैल में शाहिद-मीरा ने दूसरे बच्चे के होने की जानकारी दी थी और 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया.
बता दें कि शाहिद और मीरा इन दिनों अपने नन्हें बच्चों की परवरिश में व्यस्त है. हालांकि इसके बावजूद दोनों अपने लिए समय निकाल ही लेते हैं. हाल ही में दोनों को एक डिनर डेट पर देखा गया था जहां मीरा खूबसूरत ब्लैक गाउन में पहुंची थीं. शहिद इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं. संदीप वांगा की इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवणी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…