Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Kids Misha – Zain Cutest Photo: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शेयर की प्यारी फोटो, पालने में भाई ज़ैन को निहार रहीं मीशा

Shahid Kapoor Kids Misha – Zain Cutest Photo: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शेयर की प्यारी फोटो, पालने में भाई ज़ैन को निहार रहीं मीशा

Shahid Kapoor Kids Misha and Zain Cutest Photo: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने बच्चो मीशा और जैन की बेहद प्यारी फोटो शेयर की है जिसमें मीशा पालने में लेटे अपने भाई को एकटक निगाहों से देख रही हैं.

Advertisement
mira rajpoot
  • October 31, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. इसी साल सितंबर में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जैन कपूर रखा था. ऐसे में शाहिद और मीरा अपने घर आई खुशियों को अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शेयर करते दिखाई पड़ते हैं. हाल ही में मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिवार की ऐसी ही प्यारी तस्वीर शेयर की  है जिसमें जैन घर के पालने में लेटे हैं जबकि मीशा बहुत ही प्यार भरी नजरों से अपने भाई की ओर देख रही हैं.

गौरतलब है कि साल 2016 के जुलाई में शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी कर ली थी. अगस्त 2017 को दोनों की पहली बेटी मीशा का जन्म हुआ. वहीं इस साल अप्रैल में शाहिद-मीरा ने दूसरे बच्चे के होने की जानकारी दी थी और 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया. 

बता दें कि शाहिद और मीरा इन दिनों अपने नन्हें बच्चों की परवरिश में व्यस्त है. हालांकि इसके बावजूद दोनों अपने लिए समय निकाल ही लेते हैं. हाल ही में दोनों को एक डिनर डेट पर देखा गया था जहां मीरा खूबसूरत ब्लैक गाउन में पहुंची थीं. शहिद इन दिनों अपनी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं. संदीप वांगा की इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवणी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Shahid Kapoor Daughter Misha Cutest Photo : नन्ही दोस्त के संग चिल करती दिखीं शाहिद कपूर की बेटी मीशा, मीरा राजपूत ने शेयर की क्यूट फोटो

Shahid Named Son Zain Kapoor: शाहिद कपूर ने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए कहा- ज़ैन कपूर के आने से परिवार हुआ पूरा

Tags

Advertisement