Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Kiara Advani film Kabir Singh First Poster : शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की कबीर सिंह का दमदार पोस्टर रिलीज, अर्जुन रेड्डी के रीमेक पर बन रही फिल्म

Shahid Kapoor Kiara Advani film Kabir Singh First Poster : शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की कबीर सिंह का दमदार पोस्टर रिलीज, अर्जुन रेड्डी के रीमेक पर बन रही फिल्म

Shahid Kapoor Kiara Advani film Kabir Singh First Poster : शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी कि फिल्म का टाइटल कबीर सिंह होगा. ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. फिल्म के टाइटल का ऐलान शाहिद कपूर ने ट्विटर के जरिए किया है.

Advertisement
shahid kapoor kiara advani film kabir singh
  • October 26, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Shahid Kapoor Kiara Advani film Kabir Singh First Poster : शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी जल्द ही सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएंगी. दोनों साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के रीमेक में रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म के टाइटल का ऐलान हो गया है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का टाइटल कबीर सिंह है. शाहिद कपूर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है साथ ही ये भी बताया है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 

कबीर सिंह के पहले पोस्टर में एक मुक्का नजर आ रहा है जिसका रंग लाल है. इस पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. शाहिद कपूर ने कबीर सिंह फिल्म के लिए अपने लुक में भी काफी परिवर्तन किया है. कबीर सिंह के लिए शाहिद ने जहां अपनी बॉडी पर काम किया है तो वहीं दाढ़ी भी बढ़ा ली है. तो उम्मीद है अर्जुन रेड्डी की तरह इस फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भी अपने एक्शन के साथ अपने लुक के फैंस का दिल जीत लें. 

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. इस फिल्म में पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया शाहिद कपूर के साथ रोमांस करने वाली थीं लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई और अब लस्ट स्टोरिज फेम कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप वेंगा कर रहे हैं. तो फिल्म के टाइटल का तो ऐलान हो गया है उम्मीद है शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म की रिलीज का भी ऐलान कर दें. 

Shahid Kapoor’s Daughter Misha Cutest Photo : नन्ही दोस्त के संग चिल करती दिखीं शाहिद कपूर की बेटी मीशा, मीरा राजपूत ने शेयर की क्यूट फोटो

Arjun Reddy song Urvashi Teaser:उर्वशी गाने के रिक्रिएट वर्जन का टीजर शाहिद कपूर ने किया लॉन्च

 

Tags

Advertisement