Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Kabir Singh Trailer Review: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर देख फिल्म उड़ता पंजाब, हैदर और तेरे नाम की आएगी याद

Shahid Kapoor Kabir Singh Trailer Review: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर देख फिल्म उड़ता पंजाब, हैदर और तेरे नाम की आएगी याद

Shahid Kapoor Kabir Singh Trailer Review: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर देखते ही आपको सबसे पहले उनकी फिल्म उड़ता पंजाब और हैदर की याद आएगी. थोड़ी देर जैसे ही आप ट्रेलर को देखेंगे आपको सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की याद आएगी. पूरे ट्रेलर में शाहिद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही उनको वह नहीं मिलती है तो शाहिद का नया अवतार आपको उड़ता पंजाब की जरुर याद दिलाएगा.

Advertisement
Shahid-Kapoor-Kabir-Singh-T
  • May 13, 2019 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये ट्रेलर काफी दमदार नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी शाहिद और कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ हो रही है. ट्रेलर को देखने के बाद आपको फिल्म हैदर, तेरे नाम और उड़ता पंजाब की याद आ जाएगी. शाहिद इस ट्रेलर में कियारा के लिए पागलपन की हद तक प्यार करते हैं और उनको पाने के लिए किसी भी अंजाम को भुगतने के लिए तैयार हो जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे तेरे नाम में सलमान खान भूमिका चावला के लिए पागल हो जाते हैं, लेकिन इस ट्रेलर में जब कियारा की शादी शाहिद से नहीं हो पाती है तो वह सिगरेट, शराब का जमकर सेवन करने लगते हैं.  इसके बाद वह एक अलग ही अवतार में वह नजर आते  हैं. 

शाहिद कपूर की फिल्म शाहिद साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेके  है. यानी युवाओं के बीच खासकर बॉलीवुड में इस फिल्म का हिन्दी वर्जन को लेकर काफी क्रेज हैं.  इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको बिल्कुल यकीन नहीं होगा की ये वही शाहिद हैं जो रोमांटिक फिल्मों से लड़कियों के बीच पॉपलुर हुए और आज सभी तरी के किरदार निभा रहे हैं. शाहिद ने फिल्म पद्मावत से ही ये साबित कर दिया था कि उनके अदंर रोमांटिक हीरो का नहीं बल्कि सभी तरीके स्कील मौजूद हैं. 

 

ये फिल्म साउथ की फेमस फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. कबीर सिंह को देखने के बाद आपको फिल्म अर्जुन रेड्डी की याद आ जाएगी. ट्रेलर को देखने के बाद यही प्रतीत हो रहा है कि यह फिल्म अर्जुन रेड़्डी की फिल्म को भी प्रतिस्पर्धा दे सकती है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद युवा साउथ कि फिल्म अर्जून रेड्डी को ऑनलाइन डाउनलोड करके देख रहें हैं. जिससे यही साबित होता है कि युवाओं के बीच कबीर खान जुड़ चुका है और ज्यादतर प्रेमी इस ट्रेलर को अपने से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.  अब इस फिल्म के रिलीज होने का सभी लोग बेसब्री से इंजतार करे हैं. 21 को जून को यह फिल्म अपना कितना असर दिखा पाएगी. ये वाकई देखने लायक होगा. 

Shahid Kapoor Kabir Singh Trailer Social Media Reaction: कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शहिद कपूर की जमकर तारीफ, कियारा आडवाणी के क्यूट अंदाज पर फैन्स फिदा

Kabir Singh Trailer Released Celebrity Reaction: कबीर खान के ट्रेलर में शाहिद कपूर की एक्टिंग देख सेलिब्रिटी हुए कायल, बताया उनके करियर की सबसे दमदार फिल्म, कियारा आडवाणी की सादगी ने जीता दिल

 

Tags

Advertisement