Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor on Kabir Singh Character: कबीर सिंह में डॉक्टर का रोल प्ले करना शाहिद कपूर के लिए नहीं था बिल्कुल भी आसान, जानिए क्यों ?

Shahid Kapoor on Kabir Singh Character: कबीर सिंह में डॉक्टर का रोल प्ले करना शाहिद कपूर के लिए नहीं था बिल्कुल भी आसान, जानिए क्यों ?

Shahid Kapoor on Kabir Singh Character:कबीर सिंह में डॉक्टर की भूमिका निभाने के लिए शाहिद कपूर ने खुलासा किया किया है कि उन्होंने इसके लिए मुंबई के कई डॉक्टरों के साथ मुलाकात कर समय बिताया और उनके कैरक्टर को समझने की कोशिश की जिससे इस फिल्म में उनको मदद मिल सके.

Advertisement
Shahid-Kapoo-kabir-singh-Ro
  • June 6, 2019 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की अगली फिल्म कबीर सिंह का सभी दर्शक बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. उससे पहले शाहिद कपूरर ने अपने किरदार के बारे में कुछ बाते साझा की हैं. शाहिद ने बताया कि इस फिल्म में वब कबीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो इस फिल्म में डॉक्टर बनें हैं. इसके अलावा शाहिद ने बताया डॉक्टर के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कई डॉक्टरों के साथ समय बिताया और अपने किरदार में जिंदाजली लाने के लिए उनके व्यवहार और आदत को समझा. इसके लिए वह मुंबई के कई बड़े अस्पताल में कई डॉक्टरों से मिले और सभी चीजों को बारीकियों से समझा.

शाहिद ने बताया कि कबीर सिंह अपनी फील्ड में बेस्ट होते हैं, लेकिन जैसे ही वह इस फिल्म में कियारा के साथ इस फिल्म में प्यार में पढ़ते हैं तो वह शराब का सेवन करने लगते हैं. कबीर सिंह का ट्रेलर,टीजर और कई स़ॉन्ग भी रिलीज हो चुके हैं. युवाओं के बीच इस फिल्म के लेकर काफी दीवानगी भी है. ये फिल्म साउथ की फिल्म अर्जून रेड्डी का हिन्दी रीमेक है. हाल में इस फिल्म का नया सॉन्ग मेरे सोनिया का नया पोस्ट रिलीज हुआ था और आज यानी 6 जून को ये सॉन्ग रिलीज किया गया है. ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

कबीर सिंह के रिलीज के बाद तय होगा कि इस फिल्म में दर्शक उनका कितना पंसद करते हैं. इससे पहले शाहिद बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इनको सभी अवतारों में दर्शकों ने पंसद भी किया है. देखना होगा कि कबीर खान में एक्ट्रेस कियारा के साथ दर्शक उनको कितना पंसद करते हैं.

बॉलीवुड में सबसे पहले शाहिद की छवि एक रोमांटिक हीरो की थी. मीरा राजपूत से शादी करने के बाद बॉलीवुड में इनकी छवि बदली और उन्होंने सभी तरह की फिल्मों में काम करना शुरु किया है.

Mumbai University Admission 2019: मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई www.mu.ac.in

Aus vs WI live cricket score, live updates world cup 2019: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/4

Tags

Advertisement