Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Kabir Singh Movie: कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को करना पड़ता था ये गंदा काम, पैकअप के बाद दो घंटे नहाने को होते थे मजबूर

Shahid Kapoor Kabir Singh Movie: कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को करना पड़ता था ये गंदा काम, पैकअप के बाद दो घंटे नहाने को होते थे मजबूर

Shahid Kapoor Kabir Singh Movie: शाहिद कपूर इस समय अपनी अगली फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पहले फिल्म का टीजर हाल में रिलीज किया गया था जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद एक एल्कोहॉलिक सर्जन की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही ये फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
  • April 11, 2019 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. शाहिद कपूर इस फिल्म में एक सनकी लवर की भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि वे शूटिंग खत्म करने के बाद घक लौटते हैं तब दौ घंटे कर नहाते हैं. जी हां, शाहिद कपूर ने बताते है कि कबीर सिंह की भूमिका निभाना काफी मुश्किल था. मैं रोज फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर जाने से पहले लगभग 2 घंटे तक नाहता था.

शाहिद कपूर ने आगे बताया कि मुझे स्मोकिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं. लेकिन रोल की जरूरत थी तो मुझे स्मोकिंग करनी पड़ी और ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक टाइम ऐसा भी आया था कि मुझे पूरे दिन में 20 सिगरेट भी पीनी पड़ती थी. बस यही एक वजह थी कि मुझे शूटिंग खत्म करने के बाद दो घंटे तक शावर लेना पड़ता था. ताकि जब मैं घर जाऊं तो मेरे बच्चों को मुझमें से सिगरेट की बदबू ना आए.

https://www.instagram.com/p/BwG3uNaHTvR/

दरअसल, फिल्म की रिक्वायरमेंट के चलते शाहिद कपूर को फिल्म में एल्कोहॉलिक सर्जन का किरदार निभाना पड़ा है, जबकि असल जिंदगी में शाहिद कपूर एल्कोहॉलिक चीजों से दूरी बना कर रखते हैं. इसके साथ ही शाहिद कपूर अपने बच्चों से बेहद प्यार करते है और उनका काफी ध्यान भी रखते हैं. इसी वजह से ही शाहिद कपूर अपनी एक और फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान होटल में शिफ्त हो गए थे.

https://www.instagram.com/p/Bv_OllonIG7/

इसके अलावा शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए अपना 48 किलो वजन कम किया है. इसे साथ ही फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग मुंबई में चल रही है. मुंबई की शूटिंद के बाद इसकी आधी शूटिंग दिल्ली और मसूरी में भी होगी.

https://www.instagram.com/p/BuxuKVbHunh/

फिल्म के एक पार्ट में शाहिद कपूर एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में दिखेंगे जबकि दूसरे हिस्से में शाहिद एक बेहद नशेबाज डॉक्टर की भूमिका में दिखेंगे. साथ ही इस फिल्म उनके साथ कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जो 2017 में आई थी.

https://www.instagram.com/p/Bu-hB31H9R0/

https://www.instagram.com/p/Bt0hdXAnkaX/

Kabir Singh Teaser Social Media Reaction: शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का टीजर देख फैंस ने दिया शानदार रिएक्शन

Kabir Singh Teaser Release: कबीर सिंह का दमदार टीजर रिलीज, शाहिद कपूर के अंदाज ने दिला दी उड़ता पंजाब फिल्म की याद

Tags

Advertisement