Shahid Kapoor Kabir Singh Dialogue Promo: शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. कबीर सिंह के इस दमदार डायलॉग प्रोमों शाहिद कपूर का एंग्री यंग मैन लुक दिखाया गया हैं. फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते दिखेंगे. बता दें कि फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. फिल्म कबीर सिंह का यह डायलॉग प्रोमों बेहद दमदार है. फिल्म कबीर सिंह के इस चंद सेकेंड के वीडियो में शाहिद कपूर का एंग्री यंग मैन लुक दिखाया गया हैं. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. कबीर सिंह के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म के ट्रेलर को समीक्षकों और सेलिब्रिटीज से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने जा रही है.
जी हां शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. इस डायलॉग प्रोमो में शाहिद कपूर के लव, पेशन और पैन को दिखाया गया है. इस वीडियो की शुरुआत होती है शाहिद कपूर की धमाकेदार एंट्री से. इतना ही नहीं दिखाया गया है कि डॉक्टर कबीर सिंह कैसे हर काम में नंबर वन हैं. शाहिद कपूर यानि कबीर सिंह स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी हर जगह टॉपर रहे हैं.
Enter the world of #KabirSingh, watch the trailer now https://t.co/RciVm6gNXZ#KabirSinghTrailer@Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @TSeries @Cine1Studios @KabirSinghMovie
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 13, 2019
बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह साउथ इंडियन फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है, फिल्म अर्जुन रेड्डी को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर कियारा आडवाणी से बेइंताह प्यार करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं शाहिद कियारा के प्यार में खुद को बर्बाद करते भी दिख रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कियारा से शादी न होने के बाद शाहिद खुद को नशे में पूरी तरह से डूबा लेते हैं.
फिल्म में सिगरेट, शऱाब, ड्रग्स का नशा शाहिद कपूर उर्फ कबीर सिंह को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी दोनों एक साथ पहली सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग पूरी कर ली है.