Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Jersey Remake Film Fees Charge: कबीर सिंह की कामयाबी के बाद शाहिद कपूर ने बढ़ाई फिल्मों की फीस, जर्सी की रीमेक के लिए 45 करोड़ चार्ज डिमांड

Shahid Kapoor Jersey Remake Film Fees Charge: कबीर सिंह की कामयाबी के बाद शाहिद कपूर ने बढ़ाई फिल्मों की फीस, जर्सी की रीमेक के लिए 45 करोड़ चार्ज डिमांड

Shahid Kapoor Jersey Remake Film Fees Charge: कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. दरअसल, खबर आ रही है कि शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं. बता दें फिल्म जर्सी में साउथ एक्टर नानी लीड रोल में नजर आए हैं.

Advertisement
After the success of kabir singh shahid kapoor demands 40 Crore For Nani starrer Jersey Remake
  • July 23, 2019 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म कबीर सिंह इस साल की सुपरहिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. कबीर सिंह अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 275 रुपए का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को एक बार फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. दरअसल, खबर आ रही है कि शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक के लिए 40 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं. बता दें फिल्म जर्सी में साउथ एक्टर नानी लीड रोल में नजर आए हैं.

मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार कबीर सिंह स्टार शाहिद कपूर को साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है. खबर है कि एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्म जर्सी की रीमेक के लिए 40 करोड़ रुपए फीस का डिमांड की है. जो कि काफी भारी भरकम है. साउथ फिल्म जर्सी एक क्रिकेट इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसमें नानी एक टैंटेड मगर असफल क्रिकेटर के रोल में नजर आ रहे हैं.

फिल्म जर्सी में नानी अपने डूबे हुए करियर को फिर से बनाने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ सभी से लड़ते दिख रहे हैं. फिल्म में नानी अपने करियर को बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करते दिख रहे हैं. फिल्म जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है. 

Janhvi Kapoor Ishaan Khatter Next Film: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में रोमांस करते आएंगे नजर

Janhvi Kapoor Ishaan Khatter Next Film: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में रोमांस करते आएंगे नजर

Tags

Advertisement