मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को नेहा धूपिया के शो में दिखाई दे रहे हैं. अपने इस शो में नेहा धूपिया शाहिद कपूर से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछती हैं और दिलचस्प बात यह है कि नाम लेने की बारी आती है तो उनकी पत्नी मीरा राजपूत अपने पति शाहिद से एक्स गर्लफ्रेंड का नाम बताने के लिए कहती हैं. शाहिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शाहिद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर लोग कयास भी लगाने लगे हैं. इस सवाल के जवाब पर अभिनेता शाहिद कपूर ने बताया कि उनको चीट किया गया है. जिसकी वजह से शाहिद कपूर के फैंस सोशल मीडिया पर अपने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया एक्टर से बार-बार उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछती हैं कि उन्हें कभी धोखा मिला है तो इस पर एक्टर हंसत हुए जवाब देते हैं कि, ‘एक के बारे में तो पक्का कह सकता हूं जबकि दूसरी को लेकर मुझे शक था तो मैं कह सकता हूं कि दो ने धोखा दिया है. जबकि मैं किसी का नाम नहीं लेने वाला.’ शाहिद के नाम नहीं बताने पर नेहा धूपिया कहती हैं कि क्या यह वो ही दोनों फेमस औरतें हैं जिन्हें आपने डेट किया था? इस पर भी शाहिद कपूर कुछ जवाब नहीं देते हैं. जबकि उनके साथ मौजूद मीरा राजपूत भी शाहिद कपूर से नाम बताने के लिए बोलतीं हैं लेकिन शाहिद कपूर का किसी का नाम नहीं लेते हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बारे में हम आपको बता दें कि वह फेमस एक्ट्रेसेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा को डेट कर चुके हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इन दोनों ही एक्ट्रेसेस के नाम लिए जा रहे हैं. जबकि बहुत से सोशल मीडिया यूजर और भी कई एक्ट्रेसेस का नाम ले रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor: नए अवतार में आएंगे नज़र शाहिद कपूर, जानें इस प्रोजेक्ट का नाम
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…