Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Photo: लड़कियों के बीच पॉपुलर शाहिद कपूर ने दिया ये किलर लुक

Shahid Kapoor Photo: लड़कियों के बीच पॉपुलर शाहिद कपूर ने दिया ये किलर लुक

Shahid Kapoor Photo: शाहिद कपूर लड़कियों के बीच हमेशा से प्यार बटोरते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी एक नई फोटो के जरिये दर्शकों का दिल जीत लिया है खासकर लड़कियों का. अपनी नई फोटो में शाहिद बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. उनके ब्लैक चश्मे से झांकती उनकी किलर आखें दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है.

Advertisement
  • December 22, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: एक्टर शाहिद कपूर हमेशा से लड़कियों के बीच पॉपुलर रहे हैं. एक बार फिर से शाहिद अपनी लेटेस्ट फोटो से दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहिद ने ब्लैक रंग का चश्मा पहन रखा और चश्में के अंदर से झांकती हुई उनकी आखें दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. मात्र 1 घंटे पहले डाली गई इस फोटो को काफी संख्या में लाइक और कमेंट मिले है. शाहिद अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते हैं. इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सेक्सी फोटो-वीडियो शेयर किए हुए हैं.

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी. इसके बाद इन्होंने इश्क-विश्क फिल्म में मुख्य भूमिका में काम किया. इसके बाद शाहिद ने कई फिल्मों में काम किया. इसमें फिल्म फिदा, शिखर,विवाह शामिल है. शाहिद को अपनी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिल चुका है. इससे साथ ही लड़कियों को बीच शाहिद के डांस के लिए भी दीवानापन देखने को मिलता है.

 

https://www.instagram.com/p/Brrgh3Wnwgm/

 

https://www.instagram.com/p/BrriGc8nhWU/

शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत से शादी की. इन दोनों के दो छोटे से क्यूट बच्चे भी हैं. जिसके लिए समय-समय पर वह सुर्खियां भी बटोरते हैं. मीरा राजपुत भी अपने इंस्टग्राम पर अपने बच्चों के साथ की फोटो शेयर करती रहती हैं.

Haider actor Saqib Bilal Terrorist killed in Encounter: शाहिद कपूर के साथ फिल्म हैदर में कैमियो कर चुका साकिब बिलाल बना आतंकी, सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Shahid Kapoor Kids Misha – Zain Cutest Photo: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शेयर की प्यारी फोटो, पालने में भाई ज़ैन को निहार रहीं मीशा

https://www.instagram.com/p/BqtivMInuc9/

 

Tags

Advertisement