Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मीरा राजपूत की गोद भराई में शाहिद कपूर ने किया यह टोटका, बेबी शावर सेरेमनी में जाह्रनवी कपूर भी आईं नजर

मीरा राजपूत की गोद भराई में शाहिद कपूर ने किया यह टोटका, बेबी शावर सेरेमनी में जाह्रनवी कपूर भी आईं नजर

Janhvi Kapoor At Mira Rajput Baby Shower: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दूसरे बच्चे के वेलकम की तैयारी में है. रविवार को मीरा राजपूत की गोद भराई की रस्म हुई. इस रस्म में बॉलीवुड की कई सितारें शामिल हुए थे. इस खास मौके पर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर भी नजर आएं हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor did this totka in Mira Rajput's baby shower, Janhvi Kapoor also appeared in baby shower ceremony
  • July 16, 2018 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दूसरे बेबी का स्वागत करने वाले हैं. मीरा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रविवार की शाम को मीरा राजपूत की गोद भराई की रस्म हुई थी. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे. मीरा ने अपनी गोद भराई में पोल्का डॉट वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत और प्यारी लग रहीं थीं. मीरा के चेहरे पर काफी गलो देखने को मिल रहा है. गोद भराई कि रस्म में मीरा राजपूत ने केक कट किया था. मीरा की गोद भराई के केक नींबू बना हुआ था. नींबू मां और बच्चे को बुरी नजर से दूर रखती है. वही शाहिद पत्नी मीरा का बहुत ही ख्याल रख रहे थे. मीरा की गोद भराई की पूरी तैयारी खुद शाहिद कपूर ने की थी.

मीरा राजपूत की गोद भराई में रस्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी शामिल हुए थे. जाह्नवी ने फ्लोरल प्रिंट वाला गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रहीं थीं. ईशान पार्टी में जाह्नवी के साथ ही टाइम स्पेंड कर रहे थे.

मीरा राजपूर और शाहिद कपूर के लिए बेबी शावर का समय बहुत ही खास था. इस खास मौके पर कई लोग शामिल हुए लेकिन इस पूरी पार्टी में शाहिद और मीरा की बेटी मीशा कहीं भी नजर नहीं आईं है. मीशा का जन्म 2016 में हुआ है. तैमूर अली खान की तरह मीशा कपूर भी पॉपुलर स्टार किड हैं.

https://www.instagram.com/p/BlQs4UKlbRw/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQs2-DFHrf/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQXs_llzmA/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQXyu8FH9z/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQXr5Ql8i5/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQARD8lKcJ/?taken-by=mira.kapoor.fc

https://www.instagram.com/p/BlQAOjWFz5C/?taken-by=mira.kapoor.fc

Mira Rajput Kapoor photos: मीरा राजपूत कपूर की 35 हॉट, क्यूट और सुंदर फोटो

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग खत्म होने से पहले शाहिद कपूर के साथ झूमती दिखीं श्रद्धा कपूर

शाहिद कपूर के साथ लंच डेट पर गईं मीरा राजपूत ने अपने बेबी बंप को किया फ्लॉन्ट

https://www.youtube.com/watch?v=v-gykTQccu0

Tags

Advertisement