Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor and Mira Rajput: दोस्तों के साथ डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर दिखे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, ब्लैक आउटफिट में सुपर नजर आई जोड़ी

Shahid Kapoor and Mira Rajput: दोस्तों के साथ डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर दिखे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, ब्लैक आउटफिट में सुपर नजर आई जोड़ी

Shahid Kapoor and Mira Rajput: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इन दिनों दोस्तों के साथ भी टाइम बिता रहे हैं. वे मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों कुनाल रावल और अर्पिता मेहता के साथ डिनर के बाद खिलखिलाकर बाहर निकलते स्पॉट हुए.

Advertisement
Shahid Kapoor and Mira Rajput
  • November 3, 2018 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने क्लोज फ्रेंड डिजायनर कुनाल रावल और अर्पिता मेहता के साथ एक मशहूर रेस्टोरेंट में डिनर करते नजर आए. कुनाल रावल शाहिद कपूर के क्लोज फ्रेंड ही नहीं बल्कि उनके डिजायनर भी हैं. इस दौरान शाहिद और मीरा ब्लैक आउटफिट में नजर आए. अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए पहुंचे मीरा और शाहिद खिलखिलाते नजर आए. मीरा राजपूत ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद वे पहली बार दोस्तों के साथ बाहर नजर आई हैं.

शाहिद कपूर ब्लैक जैकेट, हाफ शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज में नजर आए तो वहीं मीरा राजपूत ऑफ शोल्डर ब्लैक जैकेट पहने और ब्लैक एंड रेड पर्स लटकाए नजर आईं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी. मीरा राजपूत ने सितंबर में बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जैन कपूर रखा गया है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर काफी उत्साहित थे.

मीरा राजपूत को हाल ही में एक लॉन्च डेट पर अपनी बेटी मीशा कपूर के साथ देखा गया था. अपनी डिलीवरी से पहले मीरा राजपूत ने बताया था किमी शाहिद कपूर मीशा की अतिरिक्त देखभाल कर रहे हैं और उसके साथ टाइम बिता रहे हैं क्योंकि दूसरा बच्चा आने के बाद उसे अकेलापन या उपेक्षा जैसा कुछ महसूस ना हो. मीरा और शाहिद ने इस साल की शुरूआत में 56 करोड़ रूपये की कीमत का अपना एक घर घरीदा था. यह कपल अगले साल नए घर में शिफ्ट हो जाएगा.

https://www.instagram.com/p/BpZmFRlguDQ/

https://www.instagram.com/p/BpUrYP7gA9f/

Mira Rajput And Misha kapoor Photo: डिलीवरी के बाद पहली बार मीशा कपूर के साथ शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत आईं नजर, देखे फोटो

Ishaan Khatter Birthday: शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और जान्हवी कपूर ने कुछ इस तरह मनाया ईशान खट्टर का 23वां जन्मदिन

Tags

Advertisement