Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Coffee with Karan 6: करण जौहर कॉफी विद करण सीजन 6 में शाहिद कपूर के साथ दिखेंगे ईशान खट्टर

Coffee with Karan 6: करण जौहर कॉफी विद करण सीजन 6 में शाहिद कपूर के साथ दिखेंगे ईशान खट्टर

Coffee with Karan 6: शाहिद कपूर और ईशान खट्टर को कॉफी विद करण के छठे सीजन में एकसाथ में एकसाथ देखा जा सकता है इस सीजन की सबसे खास जोड़ियों में शुमार ईशान खट्टर का कहना है  शो में धूम मचा देंगे भाई .

Advertisement
Shahid Kapoor and Ishaan Khattar on Coffee with Karan 6
  • November 23, 2018 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः कॉफी विद करण 6 का यह सीजन अपने परिवार को जानने वाला है इस सीजन के कॉफी विद करण में अब तक सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान, अर्जून कपूर और उनकी बहन जान्हवी कपूर मेहमान के रूप आ चुकें हैं. अब करण के शो पर अगले मेहमान के रूप में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर दो भाइयों की जोड़ी को एकसाथ देखा जा सकता है.

गुरुवार शाम करण ने अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर एक पोस्ट डालते हुए दोनों भाइयों के एकसाथ कॉफी विद करण के शो पर आने की घोषणा कर दी, जिसे लेकर इस के शो प्रसंशक काफी उत्साहित है. हाल ही में ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर एक फोटो पोस्ट किया. जिसका कैप्शन “योर विंगमैन फॉर लाइफ” था. इसमे कोई शक नहीं है कि ये दोनों भाई इस शो में काफी जोश और हँसी का माहौल भरने वाले हैं.

कॉफी विद करण के शो में पांच बार दिखाई दे चुके शाहिद कपूर का कहना है कि इस शो को लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ करण के शो में यह उनकी छठी उपस्थिति है. इससे पहले शाहिद वो इस शो में एशा देओल, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा और पत्नी मीरा राजपूत के साथ आ चुके हैं अपने भाई ईशान के साथ यह उनका पहला शो होगा. ईशान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “बियॉन्ड द क्लाउड” से की थी. जिसके बाद उन्हें करण जौहर की फिल्म में धड़क में जान्हवी कपूर के साथ देखा गया. ईशान से इस शो के बारे में पूछने पर वो कहते है कि इसे लेकर हम दोनों भाई बहुत उत्साहित है ईशान का कहना है कि दोनों भाई मिलकर इस शो में काफी रंग जमाने वाले है.

Koffee with Karan 6: जाह्नवी कपूर किसे कर रही हैं डेट, कॉफी विद करण में भाई अर्जुन कपूर ने खोला राज

Arjun Kapoor Janhvi Kapoor Koffee with Karan: अर्जुन कपूर शर्म से हो गए लाल जब बहन जाह्नवी कपूर के सामने करण जौहर ने किया सेक्स से जुड़ा ये सवाल

Tags

Advertisement