बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आपको अपने स्कूल और कॉलेज के दिन तो याद आते ही होंगे बेशक. साथ ही उसी दौर की कुछ रोमांटिक फिल्में भी याद होंगी. उन्ही में एक थी शाहिद कपूर और अमृता राव की 2003 की स्टारर सुपरहिट फिल्म इश्क विश्क, जिसका बहुत जल्द सिक्वल बनने जा रहा है. एक बार फिर से आपकी पूरानी यादें ताजा होने वाली हैं.
मुबंई मिरर की एक खबर के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और जल्द ही इसे लेकर फिल्म के निर्माणकर्ताओं की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी.
इसके साथ ही ये अंदाजा लगाया जा कहा है कि आने वाले दो-तीन महिनों में ही फिल्म के निर्देशक रमेश तौरानी फिल्म की कास्ट को फाइनल कर सकते हैं, जिसमें सबसे आगे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का नाम सामने आ सकता है. बता दें कि इश्क विश्क से शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
साथ ही अंदाजा लगाया जाए तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीबन 10 लाख की कमाई की थी. वही इश्क विश्क के बाद शाहिद कपूर और अमृता राव फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी में साथ नजर आए थे.
बता दें कि फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव के अलावा शेहनाज ट्रेजरी भी थी. इस फिल्म को केन घोष ने निर्देशित किया था. वही अगर बात करें शाहिद कपूर की तो वे जल्द ही तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक कबीर सिंह में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को संदीप वांगा निर्देशित करेंगे. साथ ही ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि मूल फिल्म की भावना बेहद सच्ची और ईमानदार थी. मुझे लगता है कि फिल्म में सभी बातों को हू-ब-हू वैसे ही कहा गया है. यह एक किरदार की यात्रा है जो भावनाओं के कई पड़ावों से गुजरता है.
साथ ही शाहिद कपूर ने आगे कहा कि फिल्म की ईमानदारी दर्शकों को खुद से बांधती है. नहीं तो इस तरह की फिल्म के लिये सीमित दर्शक होते हैं, लेकिन हर वर्ग के दर्शकों ने इसे पसंद किया. अब इसे फिर से नये अंदाज में दोहराने का विचार है.
Shahid Kapoor New Bike: शाहिद कपूर ने खुद को दिया तोहफा, 18 लाख में खरीदी एडवेंचर बाइक
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…
आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी का सियासी पारा बढ़ चुका…