मुंबई. शाहिद कपूर लाडली बेटी मीशा कपूर अब बड़ी हो गई है. मम्मी मीरा राजपूत कपूर के साथ नन्ही मीशा स्कूल जाने लगी हैं. मीरा का हाथ पकड़कर मीशा स्कूल जाने के लिए तैयार है. शाहिद की परी मीशा स्कूल युनिफॉर्म में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. मीशा की स्कूल युनिफॉर्म की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इससे पहले मीशा ने पापा शाहिद के जूते पहनकर जता दिया था कि वह अब बड़ी हो चुकी हैं.
शाहिद कपूर के फैन कल्ब ने मीशा की स्कूल युनिफॉर्म में जाती हईं दिखी. मम्मी मीरा खुद मीशा का हाथ पकड़कर स्कूल छोड़कर आई हैं. फोटो मीशा काफी खुश नजर आ रही हैं. मीशा भी अपने पापा शाहिद कपूर की तरह निडर दिख रही हैं. अक्सर बच्चे पहले दिन स्कूल जाते समय रोने लग जाते हैं. क्योंकि बच्चों को लगता है कि हमें घर से दूर किया जा रहा है. लेकिन मीशा इन सब बातों से दूर मम्मी मीरा का हाथ थामे स्कूल जाते दिखाई दी. मीशा पहले दिन स्कूल जाते काफी खुश भी नजर आई हैं.
बता दें कि मीशा कपूर फेमस बॉलीवुड स्टार किड है. मीशा की क्यूट फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. मीशा की क्यूट फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और मीशा की फोटो शेयर की थी. जिसमे मीशा के साथ शाहिद कलरफुल चॉक से मीशा को लिखना सिखा रहे थें.
ये भी पढ़े
शाहिद कपूर की क्यूट बेटी मीशा की ये फोटो जीत लेगी आपका भी दिल
शाहिद कपूर और बेटी मीशा कपूर नहीं बल्कि पिता हैं मीरा राजपूत की ताकत और कमजोरी
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…