Photo: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की नन्ही परी मीशा कपूर ने स्कूल जाना शुरू कर दिया हैं. मम्मी मीरा का हाथ पकड़े स्कूल जाती मीशा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मीशा स्कूल युनिफॉर्म में बहुत ही क्यूट लग रही हैं.
मुंबई. शाहिद कपूर लाडली बेटी मीशा कपूर अब बड़ी हो गई है. मम्मी मीरा राजपूत कपूर के साथ नन्ही मीशा स्कूल जाने लगी हैं. मीरा का हाथ पकड़कर मीशा स्कूल जाने के लिए तैयार है. शाहिद की परी मीशा स्कूल युनिफॉर्म में बहुत ही क्यूट लग रही हैं. मीशा की स्कूल युनिफॉर्म की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इससे पहले मीशा ने पापा शाहिद के जूते पहनकर जता दिया था कि वह अब बड़ी हो चुकी हैं.
शाहिद कपूर के फैन कल्ब ने मीशा की स्कूल युनिफॉर्म में जाती हईं दिखी. मम्मी मीरा खुद मीशा का हाथ पकड़कर स्कूल छोड़कर आई हैं. फोटो मीशा काफी खुश नजर आ रही हैं. मीशा भी अपने पापा शाहिद कपूर की तरह निडर दिख रही हैं. अक्सर बच्चे पहले दिन स्कूल जाते समय रोने लग जाते हैं. क्योंकि बच्चों को लगता है कि हमें घर से दूर किया जा रहा है. लेकिन मीशा इन सब बातों से दूर मम्मी मीरा का हाथ थामे स्कूल जाते दिखाई दी. मीशा पहले दिन स्कूल जाते काफी खुश भी नजर आई हैं.
बता दें कि मीशा कपूर फेमस बॉलीवुड स्टार किड है. मीशा की क्यूट फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. मीशा की क्यूट फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और मीशा की फोटो शेयर की थी. जिसमे मीशा के साथ शाहिद कलरफुल चॉक से मीशा को लिखना सिखा रहे थें.
https://www.instagram.com/p/BeQdq9XHITG/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/BeLNjqUHfsl/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/BeLIjEtHiMb/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/BeDl_wTHeWq/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/BdzUZtvHE10/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/Bdo8sJ9HiPc/?taken-by=shahidkapoor_website
https://www.instagram.com/p/BdpFhkAnQ4a/?taken-by=shahidkapoor_website
ये भी पढ़े
शाहिद कपूर की क्यूट बेटी मीशा की ये फोटो जीत लेगी आपका भी दिल
शाहिद कपूर और बेटी मीशा कपूर नहीं बल्कि पिता हैं मीरा राजपूत की ताकत और कमजोरी
https://www.youtube.com/watch?v=KUNfft1g8zM