मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा कपूर (Mira Rajput) ने 26 अगस्त को अपनी लाडली बेटी मीशा कपूर का बर्थडे बड़े धूम-धाम से मनाया। मीशा कपूर पूरे 6 साल की हो गई है। ये कहना तो बनता है कि मीशा का नाम बॉलीवुड की सबसे प्यारी स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में कपूर परिवार ने भी बड़ी धूम-धाम से इसे सेलिब्रेट किया।
वहीं अब सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है जिसे सेलिब्रिटी योगेश शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। शुक्रवार को शाहिद और मीरा ने मुंबई में एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कपूर परिवार और कई फिल्मी स्टार्स अपने बच्चों के साथ नजर आए थे।
इस लिस्ट में सुप्रिया पाठक, नीलिमा अजीम, पंकज कपूर, करण जौहर के जुड़वा बच्चे यश और रूही और सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ नजर आईं। तो वहीं नेहा धूपिया और अगंद बेटी भी इस पार्टी में अपने बच्चों के साथ दिखे। बर्थडे गर्ल मीशा पिंक फ्लोरल फ्रॉक में नजर आई। इस फ्रॉक में वे काफी क्यूट लग रही थी।
ऐसे में स्टार्स लुक की बात करें तो बर्थडे गर्ल के मम्मी पापा शाहिद और मीरा इस दौरान ब्लैक आउटफिट में दिखे। ईशान खट्टर पिंक टी-शर्ट में नजर आए।
शाहिद कपूर और मीरा कपूर इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। इस कपल की शादी साल 2015 में हुई थी। शादी के ठीक एक साल बाद ये कपल बेटी मीशा के पेरेंट्स बनें थे।
हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके मृणाल ठाकुर नजर आई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई। वहीं अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द फिल्म ‘फर्जी’ और ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास अली अब्बास जफर ‘ब्लडी डैडी’ नामक फिल्म भी है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…