Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali Off Air: कलर्स पर प्रसारित होने वाला मशहूर टीवी शो दास्तान ए मोहब्बत सलीम अनारकली के मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया है. अकबर के बेटे सलीम का किरदार निभा रहे शहीर शेख के शो में होने के बावजूद इसे उस तरह की टीआरपी नहीं मिल सकी जितनी पहले उम्मीदवार की जा रही थी. और शो का बजट भी काफी ज्यादा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ”दास्तान ए मोहब्बत: सलीम अनारकली” जल्दी ही अपने फैंस के लिए बुरी खबर लेकर आ रहा है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, मुगल शासक अकबर के बेटे सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी पर आधारित यह शो प्रसारित होने के बाद उस अनुसार हिट नहीं हो पाया जितना शो के मेकर्स ने सोचा था. यहां शो का प्रमोशन भी काफी बड़े स्तर पर किया गया लेकिन इसकी शुरूआती रेटिंग भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी.
जब शो ज्यादा सफल नहीं हो सका तो चैनल ने इसमें दखल देनी शुरू कर दी. जिसका यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया कि चैनल ने शो बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस ही बदल दिया. और नए प्रोडक्शन हाउस को इस शो की जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन नया प्रोडक्शन हाउस भी शो को बड़ा बनाने में असफल रहा और शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल सकी. जिसके बाद आखिरकार फैंस का दिल तोड़ते हुए फैसला लिया गया कि जल्द ही इस शो को बंद कर दिया जाएगा.
सूत्रों की मानें कम टीआरपी के बावजूद शो को चलाने के प्रयास में असफल रहने के बाद और शो के हेवी बजट के चलते काफी मीटिंग और चर्चा के बाद शो को बंद करने का फैसला किया गया है. हालांकि पहले 31 दिसंबर से शो का समय बदलकर रात 11:30 कर दिया गया है जिसके बाद 4 जनवरी से शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हो सकता है. वहीं इस शो की जगह अब कलर्स चैनल पर नए गठबंधन और केसरीनदंन शो दिखाया जाएगा.