Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही निकाह करने वाले हैं. मुल्क ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी से शोहरत हासिल करने वाले क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही शादी करेंगे। आपको बता दें, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी इंशा अफरीदी से शाहीन शाह अफरीदी शादी करेंगे। बहरहाल, यह बात तो पहले से साफ़ लेकिन अब एक खबर ये आ रही है कि उनकी शादी की तारिख तय हो गई है. जी हाँ, बेहद जल्द ही क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी अपनी जिंदगी की नई इनिंग का आगाज़ करेंगे।
आपको बता दें, पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी इंशा अफरीदी से शाहीन शाह का निकाह होने वाला है. खबरों की मानें तो, दोनों की सगाई दो साल पहले हुई थी. शाहीन शाह की होने वाली बेगम इस वक़्त पढ़ाई करती है और इस समय दोनों की शादी को पाकिस्तान की सबसे अहम शादी के इख्तियार में देखा जा रहा है. शाहीन शाह और शाहिद अफरीदी के तमाम चाहने वाले इस लम्हें का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जराए के मुताबिक, दोनों के ही परिवार इस वक़्त शादी की तैयारियों में मसरूफ चल रहे हैं. आने वाले 3 फरवरी, 2023 शाहीन अफरीदी का निकाह पूर्व कप्तान शाहिद खान अफरीदी की बेटी इंशा अफरीदी से तय किया गया है. बकौल परिवार, शाहीन अफरीदी और इंशा की शादी 3 फरवरी, 2023 को होगी लेकिन रुखसती बाद में होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दरमियान शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी की भी शादी तय की गई है.
आपको बता दें, क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी इस वक़्त फिटनेस की परेशानियों से जूझ रहे हैं और उनका रिहैब भी चल रहा है. शाहीन शाह पाकिस्तान सुपर लीग से पहले ही शादी रचा रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि शाहीन शाह के क़रीबी और खास दोस्त हारिस रऊफ की शादी तीन दिन बाद यानि कि इस शनिवार को हो रही है. हारिस की शादी में भी रुखसती अगले साल होगी।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…