नई दिल्ली: फिल्मों के अलावा शाहिद कपूर इन दिनों अपने घर को लेकर भी चर्चा में हैं. इसी साल शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मुंबई के वर्ली इलाके में एक और फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर ने उसी आलीशान घर को लीज पर दे दिया है. इस घर में रहने के लिए आपको प्रति माह इतने पैसे चुकाने होंगे कि कई लोगों की सालाना आय भी कम हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर ने वर्ली थ्री सिक्सटी वेस्ट फ्लैट को 20 लाख रुपये में लीज पर दिया है. इस घर की लीज 20.5 लाख रुपये से शुरू होती है. 5 साल की अवधि के अंत तक यह लीज 23.98 लाख रुपये की हो जाएगी. यह फ्लैट 5,395 वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसका कारपेट एरिया 501.21 वर्ग फुट है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रॉपर्टी मुंबई की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी में से एक है. इस आलीशान फ्लैट में 3 कार पार्किंग हैं. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने इस घर को इसी साल मई (2024) में एक साथ खरीदा था. इसकी कीमत करीब 58.6 करोड़ रुपये है.
इस लग्जरी फ्लैट में रहने के लिए 60 महीने के लिए 1.23 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा. मुंबई के वर्ली में फ्लैट किराये पर देकर शाहिद कपूर भी उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस इलाके में पहले से ही घर लीज पर दे रखा है. इन सितारों में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और निर्माता साजिद नाडियाडवाला शामिल हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘देवा’ में दिखेंगे. इस फिल्म में एक्टर का फर्स्ट लुक भी वायरल हो चुका है जिसमें एक्टर हाथ में बंदूक लिए किसी को ढूंढते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म अगले साल फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also read…
ऑफिस में सेक्स, इंटरनेट बंद और रोमांस शुरू, बर्थरेट बढ़ाने की ये अजीब पॉलिसी से मिलेंगे लाखों रूपये!
नई दिल्ली. खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहा अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला…
नई दिल्ली: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल की लड़ाई जारी है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजराइल…
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया…
चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी जिले के एक सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्रों ने साइंस…
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य का ग्रंथ नीति शास्त्र दुनियाभर में मशहूर है। इसमें व्यक्ति के…
नई दिल्ली: जम्मू की शेफाली जामवाल ने मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब जीतकर भारत…