Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद पत्नी गौरी खान का दिखा ग्लैमरस लुक, Femina कवर पेज पर इस अंदाज में आईं नजर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद पत्नी गौरी खान का दिखा ग्लैमरस लुक, Femina कवर पेज पर इस अंदाज में आईं नजर

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बेशक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज हर किसी को भाता है. फिलहाल फेमिना मैगजीन के कवर पेज पर उनकी ग्लैमरस फोटो देखने को मिल रही है जिसमें वो डेनिम पैंट के साथ वाइट सेक्सी टॉप में कमाल की हसीन लग रही हैं.

Advertisement
  • August 25, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फेमिना के कवर पेज पर छाई हुई हैं. फेमिना मैगजीन ने उन को स्टाइलिश आइकॉन के रूप में कवर पेज पर सजाया है. फोटोशूट उनके अपने शॉप गौरी खान डिजाइनर जुहू में किया गया है. गौरी खान को जाने माने डिजाइनर के रूप में जाना जाता है. बेटी की तरह ही गौरी खान ने भी फोटो में अपनी अदाऐं दिखाई हैं. कवर फोटो में गौरी ने व्हाइट शर्ट, ब्लू एंकल लेंथ पैंट और हाई हील्स पह रखी है. वो इस फोटो में काउच पर हाथ रख गौरी ने गजब का पोज दिया है. गौरी खान का ये हॉट लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं. फोटो में गौरी का चेहरा काफी साइन कर रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bm5GuPElRgZ/?hl=en&taken-by=gaurikhan

हालही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जिसमें उनका ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज देखने को मिला था. वहीं अब सुहाना की मम्मी और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का फेमिना कवर पेज पर ये स्टाईलिश लुक. सुहाना खान अपने सेक्सी और स्लाइल लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bmz9jlxFNiN/?hl=en&taken-by=gaurikhan

सुहाना अपने पापा की तरह ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है.खबरें तो ये भी हैं कि जल्द ही सुहाना खान संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है तो शाहरुख और सुहाना ही जानें लेकिन सुहाना के अभी से चाहने वालों की लाखों में संख्या है. खैर गौरी खान की बात करें तो वो बेशक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं लेकिन उनके अंदाज को देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है. पति शाहरुख खान के साथ वो ज्यादातर इवेंट में नजर आती हैं और अपने अंदाज से छा जाती हैं. 

https://www.instagram.com/p/BlTcyvdl194/?hl=en&taken-by=gaurikhan

https://www.instagram.com/p/Bkp-_TsBtFK/?hl=en&taken-by=gaurikhan

Femina मैगजीन के कवर पेज पर किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का दिखा क्वीन अंदाज

Priyanka Chopra Nick Jonas engagement party guest list: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की सगाई में सलमान-कैटरीना के अलावा ये बॉलीवुड स्टार्स नहीं करेंगे शिरकत

https://www.youtube.com/watch?v=NnezkVQMf5s

https://www.youtube.com/watch?v=mOtUqtPKcmQ

Tags

Advertisement