Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Femina मैगजीन के कवर पेज पर किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का दिखा क्वीन अंदाज

Femina मैगजीन के कवर पेज पर किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का दिखा क्वीन अंदाज

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फेमिना मैगजीन के कवर गर्ल बनी है. सितंबर महीने के इस लेटेस्ट मैगजीन के लिए गौरी खान का स्टाइल और अंदाज उन पर काफी जंच रहा है. व्हाइट शर्ट और ब्लू ट्राउजर में गौरी का स्वैग किसी से कम नही है. अगस्त महीने में बेटी सुहाना खान ने वोग मैगजीन के लिए अपना पहला फोटोशूट कराया था जिसके बाद उनके स्टाइल की खूब चर्चा हुई.

Advertisement
shahrukh khan's wife and queen of decor gauri khan slays at femina magazine
  • August 23, 2018 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान फैशन मैगजीन फेमिना के कवर पेज पर अपने बिंदास स्टाइल के साथ नजर आई है. मैगजीन के सितंबर इश्यू के लिए कवर फेस बनी गौरी का अंदाज भी बिल्कुल उनके प्रोफेशन की तरह है. इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान फेमिना मैगजीन के कवर पर व्हाइट शर्ट, ब्लू एंकल लेंथ पैंट और नोकीली हील्स पहने पूरे एटिट्यूड के साथ बैठी हुई है. उनके चेहरे का तेज उनके स्टाइल और काम को बखूबी बयां कर रहा है.

क्वीन ऑफ डेकोर गौरी खान के इस स्टाइल को देख किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख भी अपनी बीवी के स्टाइल पर फिदा हो जाएंगे. ऐसे तो शाहरुख और गौरी की लवस्टोरी प्यारी है ही लेकिन इस फोटो के बाद गौरी के लिए उनका प्यार और बढ़ जाएगा. गौरी से पहले बेटी सुहाना खान भी फैशन मैगजीन वोग के कवर पेज पर नजर आ चुकी है. सुहाना खान के स्टाइल की जितनी चर्चा हुई अब मां गौरी खान की भी उतनी ही चर्चा हो रही है.

https://www.instagram.com/p/Bmz9jlxFNiN/?hl=en&taken-by=gaurikhan

बता दें, सुहाना खान पहली बार पापा शाहरुख खान के साथ करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में नजर आने वाली है. इस शो के जरिए सुहाना का बॉलीवुड का रास्ता खुल जाएगा और शो में सुहाना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका मिलेगा. करण जौहर भी अपने शो के टीजर की शूटिंग कर चुके है.

गौरी खान ने सुहाना खान-आर्यन खान की शेयर की ये खूबसूरत फोटो, भाई-बहन की दिखी क्यूट बॉन्डिंग

सुहाना गौरी, जाह्नवी श्रीदेवी, सारा अमृता समेत बॉलीवुड की खूबसूरत मां-बेटियों की जोड़ी

Tags

Advertisement