Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान को नहीं भाता होटल का खाना, पत्नी गौरी खान के हाथों की बनीं ये डिश आती है पसंद

शाहरुख खान को नहीं भाता होटल का खाना, पत्नी गौरी खान के हाथों की बनीं ये डिश आती है पसंद

बादशाह शाहरुख खान रोमांस के किंग है. 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन पर जीरो का ट्रेलर रिलीज कर शाहरुख खान ने फैंस को जबरदस्त गिफ्ट दिया. फैंस शाहरुख खान के इस कदर दीवाने हैं की वो उनकी निजी जिंदगी से लेकर उनकी पंसद नापसंद हर चीज के बारे में जानने के शौकीन है. लेकिन शाहरुख खान खुद बीवी गौरी खान के हाथो की बनी आईसक्रीम के दीवाने है.

Advertisement
Shah Rukh Khan's favourite food is this dessert made his wife, Gauri Khan
  • November 8, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस अपने सुपरस्टार के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. चाहे वह उनकी आने वाली फिल्म हो या जिस तरह से उन्होंने अपने प्यार गौरी को प्रपोज किया. किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो के ट्रेलर के लिए काफी तारीफे पा रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उनके निजी जिंदगी से लेकर उनके खाने पीने की चीजों के बारे में भी खोज रहे हैं. शाहरुख खान को खाने में तंदूरी चिकन बहुत पंसद है.

इसके अलावा अपनी मां के हाथ के बनी हैदराबादी मटन बिरयानी शाहरुख खान की फेवरेट है. यूं तो शाहरुख खान मीठे के शौकीन नही हैं लेकिन शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के हाथ से बनीं आईसक्रीम के दीवाने है. शाहरुख खान भले ही मिठाईयों से दूर भागते हो, लेकिन बीवी गौरी खान के हाथों से बनी डाइजेस्टिव बिस्किट्स वाली आईस क्रीम उन्हें खाना बेहद पसंद है.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो में निभाए बउया सिंह के किरदार के लिए फैंस के बीच पॉप्युलर हो रहे हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. सुनने में आया है कि शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच फिल्म में एक कव्वाली भी होने वाली है.

जब तक है जान के बाद अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान एक बार फिर साथ नजर आने वाले है. फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आएंगे जिसका कद तो छोटा है लेकिन सपने काफी बड़े बड़े है.

https://www.instagram.com/p/BppvyfKBqQY/

https://www.instagram.com/p/Bk8R5U6jsvf/

Kuch Kuch Hota Hai Sequel: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की कुछ कुछ होता है के सीक्वल पर आया करण जौहर का बयान

Katrina Kaif Diwali Photo: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की सुरैय्या कैटरीना कैफ ने इस अंदाज में मनाई दिवाली, ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर

https://www.youtube.com/watch?v=S88EozyD2A0

Tags

Advertisement