अमिताभ बच्चन की बेटी श्ववेता नंदा के नए फैशन स्टोर MXS लॉन्च में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लाइमलाइट में बनी रहीं. सुहाना खान स्टोर लॉन्च पार्टी में बेहद हॉट, सेक्सी और ग्लेमरेस अवतार में नजर आई हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्ववेता नंदा ने बेटी नव्या नवेली नंदा और फैशन डिजायनर दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर शनिवार को मुंबई में अपना MXS फैशन स्टोर लॉन्च किया है. श्वेता नंदा के स्टोर लॉन्च के दौरान कई बॉलीवुड सितारें ने अपने जलवे बिखेरे. स्टोर लॉन्चिंग के दौरान अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, नव्या नंदा समेंत कई सितारें नजर आए. इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं.
श्वेता बच्चन के फैशन स्टोर लॉन्चिंग पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बेहद ग्लैमर अवतार में नजर आई हैं. नव्या नंदा के स्टोर लॉन्च के दौरान सुहाना खान ब्लू कलर के ऑफ शॉल्डर टॉप और व्हाइट रंग के शॉर्ट्स में बेहद हॉट लग रही हैं. सुहाना खान पिछले काफी दिनों से अपनी हॉट और सेक्सी फोटो को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में सुहाना खान की रेड बिकीनी में फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी.
इसके अलावा सुहाना खान पिछले दिनों वोग (Vogue) मैगजीन के कवर पर भी नजर आ चुकी हैं. वोग मैगजून के कवर पर सुहाना खान का बेहद हॉट और ग्लैमरेस अवतार देखने को मिला था.
https://www.instagram.com/p/BnMPH1xHqsa/?taken-by=suhanakhanx
https://www.instagram.com/p/BnMN4hfHlng/?taken-by=suhanakhanx